TRENDING TAGS :
Raebareli News: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के महाप्रबंधक एसएस मिश्रा आरेडिका का दौरा किया
Raebareli News: इससे पहले आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में दिनांक 16 दिसंबर 2024 को महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में हेरीटेज पार्क का उद्घाटन किया था।
Raebareli News
Raebareli News: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के महाप्रबंधक एसएस मिश्रा ने 19 फरवरी 2025 को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली (आरेडिका) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
आरसीएफ कपूरथला भी आरेडिका की तरह भारतीय रेल के लिए कोचों का निर्माण करती है और आरेडिका के अवसंरचनात्मक विकास एवं उत्पादन में मार्गदर्शिका के रूप में महत्वपूर्ण योगदान है। महाप्रबंधक ने आरेडिका के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिनमें शेलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप एवं फर्निशिंगशॉप, फोर्ज्ड व्हील प्लांट आदि शामिल हैं। उन्होंने शेलशॉप में तैयार हो रहे दीन-दयालु, एसी3, चेयरकार, एवं लगेज रैक आदि के शेल प्रोटोटाइप के निर्माण का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक खरे, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबन्धक राजीव खण्डेलवाल, प्रधान मुख्य इंजीनियर सत्य प्रकाश यादव, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव एवं व्हील फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पहले आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में दिनांक 16 दिसंबर 2024 को महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में हेरीटेज पार्क का उद्घाटन किया था। आरेडिका प्रशासन के द्वारा इस हेरीटेज पार्क में रेलवे के कोचों एवं इंजनों के विभिन्न तकनीकीय मॉडलों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे रेलवे की अनमोल विरासतों को संरक्षित किया जा सके साथ ही साथ लोगों को रेलवे की भूली-बिछड़ी यादों से लोगों को जोड़ा जा सके। हेरीटेज पार्क के माध्यम से लोगों को अमूल्य विरासतों के महत्व के प्रति जागरूक करेगा है।
इसी के साथ पार्क में लोगों के बैठने तथा घूमने फिरने के लिए हरित घास के मैदान, परिभ्रमण पथ, बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे-2 पुल एवं तालाबों का निर्माण किया गया। आरेडिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार इस सुन्दर प्राकृति छटा का लुत्फ उठाएंगे। हेरीटेज पार्क के निर्माण होने से आने वाले आगुन्तको को आरेडिका की सकारात्मक छवि की अनुभूति होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!