Raebareli News: भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

RaeBareli News: रायबरेली पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है ताजा मामला रायबरेली में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज़ रफ़्तार बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

Narendra Singh
Published on: 16 March 2025 9:16 PM IST
Raebareli Horrific Road Accident
X

 Raebareli Horrific Road Accident 

Raebareli News: रायबरेली में हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं रोजाना हो रही मौतों को लेकर रायबरेली पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है ताजा मामला रायबरेली में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज़ रफ़्तार बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में जहाँ एक बाइक सवार की मौत हो गई वहीं ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर दो मवेशी भी मर गए।

मामला गदागंज थाना इलाके के पवारन के पुरवा के पास का है। यहां लालगंज ऊंचाहार मार्ग पर उन्नाव जिला निवासी सुधीर अपने साथी छोटू के साथ बाइक पर गदागंज जा रहा था। तभी पवारन का पुरवा के पास ऊंचा हार जा रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ट्रक चालक ने हड़बड़ाहट में गाडी को एक ओर ज़्यादा घुमा दिया। ट्रक की भी स्पीड ज़्यादा थी जिसके चलते गाडी लहराकर एक ओर पलट गई।

ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर दो गौवंशों की भी दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार घायल सुधीर और छोटू को आनन फानन सीएचसी ऊंचाहार ले जाया गया। यहां सुधीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि छोटू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!