×

Raebareli News: इमरजेंसी में इलाज के लिए लाई गई घायल महिला के आभूषण चोरी, स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप

Raebareli News: इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप है कि महिला के पैरों से शादी के आभूषण निकाल लिए गए ।

Narendra Singh
Published on: 10 Dec 2024 10:18 AM IST
Raebareli News: इमरजेंसी में इलाज के लिए लाई गई घायल महिला के आभूषण चोरी, स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप
X

इमरजेंसी में इलाज के लिए लाई गई घायल महिला के आभूषण चोरी   (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: रायबरेली के जिला अस्पताल इमरजेंसी में चोरों का आतंक। सड़क दुर्घटना में इलाज के लिए लाई गई घायल हुई महिला के आभूषण चोरी हो गए। जिससे महिला के परिजनों ने हंगामा काट दिया और मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की।

आपको दी घटना दिनांक 9 दिसंबर 2024 दिन सोमवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शादी समारोह में महिला शामिल होने जा रही थी, जिसको किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल इमरजेंसी में उसके परिजनों द्वारा लाया गया। यहां इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप है कि महिला के पैरों से शादी के आभूषण निकाल लिए गए, जिसको लेकर तिमादारों ने काफी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद अस्पताल के पास चौकी में पहुंचकर मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की ।

घटना से जिला अस्पताल में हड़कंप

घायल महिला के परिजन विमला पत्नी मनीष ने बताया कि वह शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे की नया पुरवा के रहने वाली है। उनकी भाभी शादी समारोह में जा रही थी तभी वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए लाया गया था। महिला ने कहा कि जिसने चोरी किया है अगर वह दोबारा सामने आ जाए तो वह उसे पहचान लेगी। फिलहाल चोरी की घटना से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है। सीएमएस प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि किसी महिला ने हमसे शिकायत नहीं की है, अगर कोई ऐसी बात है तो अभी हम वार्डो का राउंड करने जाएंगे कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story