×

Raebareli News: किसान की हत्या मामले में दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Raebareli News: पकड़े गए दोनों बदमाश की पहचान तान सिंह उम्र 21 वर्ष व शंकर सिंह उम्र 54 वर्ष है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

Narendra Singh
Published on: 10 Dec 2024 10:02 AM IST
Raebareli News: किसान की हत्या मामले में दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
X

किसान की हत्या मामले में दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार   (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली जिले में हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं को लेकर पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाना शुरू कर दी है। डलमऊ थाना क्षेत्र में हुई मर्डर मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता । घर में घुसकर बुजुर्ग किसान की बेरहमी से हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को आज एसओजी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

मामला डलमऊ कोतवाली इलाके के नरसवाँ गांव का है। यहां के रहने वाले लगभग 58 वर्षीय किसान उमाशंकर साहू गांव के बाहर घर बनाकर रहते हैं। वहीं इनकी परचून की दुकान भी है। कल इनके परिवार के सभी लोग एक शादी में गए थे। सुबह जब परिजन लौटे तो उमाशंकर घर के भीतर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके हाथ पैर रस्सी से बंधे थे और सिर पर चोट के निशान थे, घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था।

पुलिस सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा को खुलासे के लिए लगाया गया और कई टीमों का गठन किया था। इसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सामने से आ रहे दो युवकों को जब पुलिस ने रोका उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए दोनों बदमाश की पहचान तान सिंह उम्र 21 वर्ष व शंकर सिंह उम्र 54 वर्ष है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉ एस के सिंह जिला अस्पताल ने बताया कि डलमऊ पुलिस द्वारा लाया गया है। गन शॉट इंजरी है। एग्जामिन करने पर बताया गया कि पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दोनों लोगों के पैर में चोटें आई हैं, जिनका इलाज करके भर्ती कर लिया गया है। एक का नाम तानसेन है, जिसकी उम्र 21साल है और दूसरा का नाम शंकर चौहान है, जिसकी उम्र 54 वर्ष है। भर्ती करके फर्स्ट एड कर दिया गया है।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story