×

Raebareli News: एसपी ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली युवती को जेल भेजने पर पुलिस ने दी सफाई

Raebareli News: इस महिला के परिवार के लालता प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह महिला रचना मौर्य है। इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, आए दिन झगड़ा करती रहती है। अपने भाई से लड़ती रहती है और मोहल्ले की महिलाओं से भी झगड़ा करती है।

Narendra Singh
Published on: 12 Dec 2024 10:59 PM IST
Police gave clarification on girl high voltage drama in SP office to jail Raebareli News
X

एसपी ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली युवती को जेल भेजने पर पुलिस ने दी सफाई (social media)

Raebareli News: कल एसपी कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली महिला को रायबरेली महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव की रायबरेली में मौजूदगी में जेल भेजे जाने के बाद मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि शिकायतकर्ता को जेल भेजकर सरकार विफल हो गई।

अखिलेश यादव की पोस्ट के बाद आज रायबरेली पुलिस ने इस मामले पर सफाई दी है। इस महिला के परिवार के लालता प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह महिला रचना मौर्य है। इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, आए दिन झगड़ा करती रहती है। अपने भाई से लड़ती रहती है और मोहल्ले की महिलाओं से भी झगड़ा करती है। एसपी रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि कल एक महिला आई और पुलिस कर्मियों को कुछ समस्या बताई। पुलिस कर्मियों ने जब समस्या पूछी तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

जब सीओ सिटी ने समस्या जानने की कोशिश की तो वह उनसे भी अभद्र भाषा में बात करने लगी। उसके बाद जब महिला थाना प्रभारी ने उससे बात करने की कोशिश की तो वह उनके साथ भी बदतमीजी करने लगी। फिर पुलिस कर्मियों और महिला थाना प्रभारी ने उसे जबरदस्ती परिसर से बाहर निकाल दिया। जब महिला अपनी समस्या बता रही थी तो हमारे पुलिस कर्मियों ने उससे पानी मांगा और उसे पानी पिलाया। लेकिन वह लगातार बदतमीजी करती रही, जिसका वीडियो पुलिस के पास है और फिर जब इस घटना की पूरी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट साहब को दी गई तो उन्होंने इस महिला को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह बात सामने आई है कि इस महिला का अपने पड़ोसियों से कई बार झगड़ा हो चुका है और अपने भाई के साथ भी उसका व्यवहार ठीक नहीं है, उसके भाई ने भी थाने में बयान दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story