TRENDING TAGS :
Raebareli News: बच्चों को देख रुका प्रियंका का काफिला, बच्ची का लिया नंबर
Raebareli News: बछरावां विधानसभा के शिवगढ़ ब्लॉक में नुक्कड़ सभा के बाद गाड़ी से आगे बढ़ीं तो पूरे शिव गुलाम में बच्चों का झुंड देखकर वह उतर गयीं।
बच्चों से मिलती प्रियंका गांधी। (Pic: Newstrack)
Raebareli News: देश की सबसे हॉट सीट बन चुकी रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने जनसमर्थन के लिए पूरी ताकत लगा दी है। आज राहुल गांधी के पक्ष में प्रियंका गांधी मैदान में दिखी तो वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी लोगों से मिल कर भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। दोनों पार्टियों ने अपने प्रचार में जान झोंक दी है।
बच्चों को देखकर रुका प्रियंका का काफिला
रायबरेली में प्रियंका गांंधी आज अपने भाई राहुल गांंधी के लिए वोट मांगने निकली तो अपनों के बीच घुलमिल गयीं। बछरावां विधानसभा के शिवगढ़ ब्लॉक में नुक्कड़ सभा के बाद गाड़ी से आगे बढ़ीं तो पूरे शिव गुलाम में बच्चों का झुंड देखकर वह उतर गयीं। एक बच्ची से प्रियंका ने पूछा तुम क्या बनना चाहती हो। बच्ची ने कहा मैं आपकी तरह बनना चाहती हूँ। प्रियंका ने कहा मैं तो नेता हूँ। बच्ची ने कहा मैं भी नेता बनूंगी। प्रियंका गांंधी के सहयोगियों ने फिल्हाल उसका नाम और नंबर नोट कर लिया है। उसी दौरान एक बूढ़ी माँ को गले लगाया तो वो भावुक होते हुए पुलिस अन्याय की शिकायत कर बैठी। प्रियंका के साथियों ने बूढ़ी महिला का भी नंबर नोट कर लिया। प्रियंका फिर से गाड़ी में बैठी और काफिला शिवगढ़ की ओर बढ़ गया। प्रियंका गांधी लगातार महंगाई बेरोजगारी और तमाम मुद्दों को लेकर आम जनमानस में आपकी आवाज बुलंद करने को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बछरावां विधानसभा का एक दिवासी दौरा को संपन्न करते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र में कल दूसरा कार्यक्रम भूए मऊ गेस्ट हाउस से निकलकर 11बजे भदोखर थाना क्षेत्र के कलशहा में नुकड़ सभा को संबोधित करेंगी।
समाजसेवी आशीष पाठक ने भाजपा को जिताने का लिया संकल्प
भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह को जिताने के लिए कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी भयंकर गर्मी में जनसंपर्क कर रहे हैं। युवा समाजसेवी हिंदू युवा वाहिनी रायबरेली के पूर्व जिला प्रभारी आशीष पाठक ने संकल्प लिया है की भाजपा प्रत्याशी को जिता कर ही रहेंगे। इसी क्रम में उन्होंने रायबरेली लोकसभा के तमाम गांवों व शहर में अपनी टीम के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से अवगत कराया। आशीष पाठक ने कहा कि राहुल गांधी व कांग्रेस ने रायबरेली के साथ धोखा दिया है, केवल चुनाव के समय ही रायबरेली को याद करने वाले गांधी परिवार जो अपनी जीत का प्रमाण पत्र नहीं लेने आते उनसे कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। रायबरेली में इस बार कमल खिलेगा जिसको गांधी परिवार रोक नहीं सकता। रायबरेली को पिकनिक स्पॉट समझने वाले लोग एक बार फिर से चुनाव में केवल हाय हेलो करने और रायबरेली की जनता को एक बार फिर से धोखा देने आए हैं। रायबरेली की जनता काग्रेस के इस हथकंडे को भली भांति जान व पहचान चुकी है। जनसंपर्क में युवा समाजसेवी आशीष पाठक के साथ मनीष चौरसिया,प्रकाश द्विवेदी,पीरू चाचा,बबलू,अंकुर वर्मा,मंजूल तिवारी,अंशु सिंह,अमरजीत मौर्या,विनय द्विवेदी,रईस,शब्बीर,मुकेश सहित दो दर्जन से अधिक साथी मौजूद रहे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!