×

Raebareli News: बहन से छेड़छाड़ के बदले मनचले युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raebareli News: अभियुक्त ने बताया कि रामकरण पाल उसकी बहन से छेड़छाड़ किया करता था। बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मान रहा था ।

Narendra Singh
Published on: 9 Dec 2024 8:58 PM IST
Instead of mocking sister, Manchale youth gets deathly wounded, police arrest brother and send him to jail
X

बहन से छेड़छाड़ के बदले मनचले युवक को उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक तस्वीर) : Photo- Social Media

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में एक घटनाक्रम के अनुसार पुलिस ने थाना भदोखर क्षेत्र में बेहटा पुल के पास एक लोडर में युवक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया था मृतक रामकरण पाल के पिता राम सजीवन पुत्र देवता पाल निवासी उफरा मऊ थाना मिल एरिया द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई कि गांव के ही राम लखन वह धर्मेंद्र पुत्र रामधनी से उसका लड़के का विवाद था।

विपक्षी आये दिन उसके लड़के को जान से मारने की धमकी दिया करते थे। 7/ 8 दिसंबर की रात को उसका बेटा रामकरण भाड़े पर लोडर लेकर निकला था। उसे सूचना मिली कि थाना भदोखर क्षेत्र के बेहटा पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें उसकी मौत हो गई है। इसके बाद उसने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने आज वांछित धर्मेंद्र पुत्र रामधनी पाल निवासी ऊफरामऊ थाना मिल एरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

इस लिए उतारा मौत के घाट

पुलिस की पूछ ताछ में अभियुक्त ने बताया कि रामकरण पाल उसकी बहन से छेड़छाड़ किया करता था। बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मान रहा था । जिससे त्रस्त होकर उसने अपने भाई राम लखन पाल से मिलकर रामकरण को जान से मारने की योजना बनाई। 7 दिसंबर की शाम को उसने रामकरण को किराए के मकान पर खाने पीने के लिए बुलाया।

रामकुमार उसके यहां लोडर से आया था। खाना खाने के बाद वह और उसके भाई ने योजना के तहत रामकरण को वहीं अपने घर पर ईंट के टुकड़ों से पीट-पीट कर मार डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए उसने मृतक रामकरण को लोडर के ड्राइवर की साइड वाली सीट पर लादकर शारदा नहर के बेहटा पुल के पास गाड़ी को गड्ढे में धकेल दिया और वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में आल्हा कत्ल व घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story