TRENDING TAGS :
Raebareli News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, पुत्र की मौत, पिती की हालत गंभीर
Raebareli News: अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
Raebareli News (Pic:Newstrack)
Raebareli News: रायबरेली में यातायात नवंबर माह को लेकर भले ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर जगह स्लोगन लिखें हो मगर बात की जाए तेज रफ्तार की गति तो वह थमने का नाम नहीं ले रही है रोजाना 5 से 6 लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट लगातार होने से यातायात माह का असर नहीं पड़ रहा है। ताजा मामला स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के गृह जनपद रायबरेली का है। जनपद में बांदा बहराइच राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमे अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिल्ह मऊ गांव के पास का है जहां मनोज कुमार अपने 5 वर्षीय बच्चे आयुष के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
चालक मौके से फरार
डंपर की टक्कर से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता व मासूम बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय मासूम बच्चे आयुष की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार डंपर चालक की तलाश शुरू की। ईएमओ डॉ. जयंत सिंह ने बतया की जतुवा टप्पा सीएससी से रेफर होकर दो लोग आए है जिनमे एक बच्चा है पांच या छ: साल का है और लोग है जिनको भर्ती कर के इलाज किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


