TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर लाखों की लूट, तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Raebareli News: बॉक्स व आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार कर दिया। घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया।

Narendra Singh
Published on: 21 Nov 2024 3:16 PM IST
Raebareli News: किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर लाखों की लूट, तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
X

किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर लाखों की लूट  (photo: social media )

Raebareli News: जगतपुर थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उड़वा में तीन बदमाशों ने घर में घुसकर किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर और पैर बांधकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बॉक्स व अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार कर दिया। घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उडवा में राकेश कुमार लकड़ी की ठेकेदारी करते हैं। वह यूकेलिप्टस के पेड़ों की कटाई करवा रहे थे। उनकी बेटी संगीता घर में अकेली थी। तभी गांव का एक युवक व दो अज्ञात लोग घर में घुस आए। किशोरी के शोर शराबा मचाने पर तीनों बदमाशों ने धोती से किशोरी का पैर बांध, बेल्ट से गला दबा दिया। जिससे किशोरी बेहोश हो गई। उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

दो लाख का सामान लूटा

बक्सा व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखें कान की झुमकी, बेसर मंगलसूत्र, हाफ पेटी, हाथ फूल पायजेब, नाक की कील और 70 हजार लूट ले गए। पीड़ित ने बताया चोरी हुई सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। घटना की जानकारी होने पर मौके से भाग रहे गांव निवासी एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जगतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बेहोश किशोरी को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं पीड़ित राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर गांव निवासी एक युवक को नामजद किया और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है डलमऊ सीओ ने बताया की वादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story