TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में अनियंत्रित ट्रक ने दो मासूम भाई-बहनों को कुचला, परिजनों का फूटा गुस्सा
Raebareli News: मृतक बच्चे अपनी ननिहाल में रहते थे। घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया।
Raebareli News: रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नाबालिग सगे भाई-बहन की मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब 13 वर्षीय सुमित और 12 वर्षीय लक्ष्मी शौच के लिए सड़क किनारे गए थे। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
दो नाबालिग सगे भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम
मृतक बच्चे अपनी ननिहाल में रहते थे। घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज के सीओ प्रदीप कुमार, सदर तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत करने और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।
पुलिस ने बताया
सीओ प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि यह एक दुखद सड़क दुर्घटना थी, जिसमें दो बच्चों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है और उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!