×

Raebareli News: गैंगस्टर के तहत फरार अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे, सलोन पुलिस की बड़ा कामयाबी

Raebareli News: मामला रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर पिछले कई महीनो से गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त फरार थे जिनको लगातार पकड़ने की कोशिश जा रही थी।

Narendra Singh
Published on: 8 Dec 2024 7:49 PM IST
Raebareli News ( Pic- Newstrack)
X

Raebareli News ( Pic- Newstrack)

Raebareli News: पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार थानो पर तैनात पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा था। जिसके चलते सलोन पुलिस ने 2 दिन के अंदर गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है।मामला रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर पिछले कई महीनो से गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त फरार थे जिनको लगातार पकड़ने की कोशिश जा रही थी।

बीते दो दिनों के अंदर थाना सलोन कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जीत लाल पुत्र रामखेलावन उम्र 28 वर्ष और आशीष पुत्र हरिश्चंद्र उम्र तकरीबन 31 वर्ष निवासी मुर्तजा नगर थाना सलोन कोतवाली है। जिनको बीती रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान परसदेपुर क्षेत्र के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली सलोन मे करीब आधा दर्जन से अधिक लूट चोरी और मारपीट जैसे मामले पंजीकृत है।

वही इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सलोन कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी हैं। जिनकी तलाश पुलिस 2 महीने से कर रही थी। चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा पहले से ही पंजीकृत था और इनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story