TRENDING TAGS :
Raebareli News: मौसी के घर आए दो भाइयों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी
Raebareli News: अंधेरा होने के कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई और आरोप है कि दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर उन्हें चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया।
Raebareli News
Raebareli News: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मास्टरगंज गांव में गुरुवार देर शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। खुर्रमपुर गांव निवासी दो सगे भाई, कलीम और नसीम, जो अपनी मौसी के घर घूमने आए थे, उन्हें ग्रामीणों ने चोर समझकर बुरी तरह से पीट दिया।पीड़ितों के अनुसार, वे दोनों भाई टहलते हुए गांव के दूसरे छोर पर चले गए थे। अंधेरा होने के कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई और आरोप है कि दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर उन्हें चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों की जान बचाई। मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों आसपास के गांवों में लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिसके कारण वे आशंकित और सतर्क थे। इसी आशंका के चलते उन्होंने इन अनजान युवकों को चोर समझ लिया और बिना पूछताछ किए ही हमला कर दिया।पीड़ित नसीम ने बताया कि वे अपने खालू (मौसा) बसरत के घर घूमने आए थे। तभी कुछ यादवों ने उन्हें और उनके भाई को चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया, जिससे दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मारपीट में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को संदिग्ध समझने से पहले पूछताछ जरूर करें और कानून को अपने हाथ में न लें।
इस घटना ने ग्रामीणों के बीच व्याप्त डर और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वे क्षेत्र में गश्त बढ़ाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, घायल भाइयों का इलाज चल रहा है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।