Raebareli News: ऊंचाहार NTPC परियोजना में यूनिटों में खराबी आने का सिलसिला जारी, तीसरी यूनिट बंद

Raebareli News: एनटीपीसी ऊंचाहार,परियोजना में छह यूनिटों में 1,550 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिसमें पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट बिजली बनाती हैं जबकि छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है।

Narendra Singh
Published on: 12 April 2025 9:27 AM IST (Updated on: 12 April 2025 9:37 AM IST)
Raebareli News: ऊंचाहार NTPC परियोजना में यूनिटों में खराबी आने का सिलसिला जारी, तीसरी यूनिट बंद
X

ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में यूनिटों में खराबी आने का सिलसिला  (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में उत्पादन घटाने के बावजूद यूनिटों में खराबी आने का सिलसिला थम ने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बृहस्पतिवार को उत्पादन क्षमता को घटाया गया, लेकिन रात में तीसरी यूनिट में खराबी आने से उसे बंद कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि यूनिट के फैन में खराबी आई है। यूनिट के बंद होने की सूचना के बाद इंजीनियरों की टीम मरम्मत में जुट गई है।

एनटीपीसी ऊंचाहार,परियोजना में छह यूनिटों में 1,550 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिसमें पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट बिजली बनाती हैं जबकि छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है। सोमवार को चौथी यूनिट में खराबी आई थी। जिसे अधिकारियों ने जुगाड़ के सहारे चालू कर दिया था। उसके अगले दिन यूनिट के टरबाइन में आग लग गई। जैसे-तैसे कमी काे दूर कर के यूनिट को दोबारा चलाया गया।

123 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद

वहीं एनटीपीसी विद्युत परियोजना की तीसरी यूनिट में खराबी आने से 123 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद हो गया है। इस यूनिट को यांत्रिक अनुरक्षण के लिए बंद किया गया है और 24 घंटे बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा।

इस खराबी का असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की बिजली आपूर्ति पर पड़ेगा, जहां गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ रही है।

प्रभावित राज्यों की सूची

- उत्तर भारत के राज्य:

- जम्मू-कश्मीर

- हिमाचल प्रदेश

- पंजाब

- चंडीगढ़

- हरियाणा

- उत्तराखंड

- दिल्ली

- उत्तर प्रदेश

- पश्चिम भारत के राज्य:

- राजस्थान

मौसम की स्थिति:

वर्तमान में रायबरेली में तापमान 35°C के आसपास है, और अगले कुछ दिनों में इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है। गर्मी के कारण बिजली की मांग और भी बढ़ सकती है, जिससे बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जानकारों का कहना है कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो मई और जून में लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ सकता है ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story