TRENDING TAGS :
Raebareli: मिड डे मील का राशन चुराते शिक्षक को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Raebareli News: ग्रामीणों ने बोरी को ले जा रहे प्रधानाध्यापक को पकड़ा और मौके पर ग्राम प्रधान एवं पुलिस को सूचना दी है। विकासखंड डलमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरुखा के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए आने वाले एमडीएम के राशन की बोरी चोरी छुपे ले जाए जा रहा था।
Raebareli News (Pic:Newstrack)
Raebareli News: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के गृह जनपद रायबरेली डलमऊ विद्यालय में रखे हुए एमडीएम के राशन की बोरी को चोरी छिपे प्रधानाध्यापक द्वारा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बोरी को ले जा रहे प्रधानाध्यापक को पकड़ा और मौके पर ग्राम प्रधान एवं पुलिस को सूचना दी है। विकासखंड डलमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरुखा के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए आने वाले एमडीएम के राशन की बोरी चोरी छुपे ले जाए जा रहा था। मामला विगत कई दिनों से चल रहा था जिस पर ग्रामीणों की नजर थी।
शुक्रवार को विद्यालय बंद होने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश बाजपेई अपनी स्कूटी मोटरसाइकिल पर एमडीएम के राशन की बोरी रखकर जैसे ही निकले ग्रामीण उनके पीछे लग गए और कुछ ही दूरी पर जाकर उन्हें जबरन रोक लिया। ग्रामीणों द्वारा शोर एवं विरोध किए जाने पर प्रधानाध्यापक ग्रामीणों के हाथ पैर जोड़ने लगे और माफी मांगने लगे। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ की ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा आए दिन चोरी छिपे स्कूल से राशन की बोरी ले जाया करता है। हालांकि प्रधानाध्यापक के द्वारा ग्रामीणों से माफी मांगे जाने का भी वीडियो वायरल हुआ है लेकिन ग्रामीण इससे सहमत नहीं हुए। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर जब बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


