TRENDING TAGS :
Raebareli News: होली खेलने के दौरान औरतों और बच्चियों से छेड़छाड़, शोहदों ने घर में घुसकर दंपत्ति को जमकर पीटा
Raebareli News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से हमलावरों की तीन बाइकें बरामद कर कोतवाली ले आई है। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है।
Raebareli News
Raebareli News: होली में रंग खेलने के दौरान औरतों और बच्चियों से छेड़छाड़ कर रहे शोहदों को मना करना दंपत्ति को भारी पड़ गया।मना करने पर नाराज़ शोहदों ने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस हो घर में घुसकर दंपत्ति व युवक को जमकर पीटा। जिसमें दोनों पक्षों के दंपत्ति समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नरई गांव की है। गांव निवासी राजाराम के लड़के की शादी छः मार्च को थी। जिसमें शामिल होने रिश्तेदारी की औरतें व बच्चियां आईं थीं।शुक्रवार दोपहर को होली खेल रहे गांव निवासी जयप्रकाश व बंशीलाल पुत्र गण रामनारायण तथा ऋषि पुत्र बंशीलाल अपने आधा दर्जन रिश्तेदारों के साथ शराब के नशे में धुत्त राजाराम के घर में घुसकर औरतों व बच्चियों को रंग लगाने के दौरान छेड़छाड़ करने लगे। राजाराम की पत्नी श्रीमती के मना करने पर सभी गाली गलौज करने लगे। गांव वालों के समझाने पर जय प्रकाश सभी को लेकर वापस लौट गए।
घटना के आधे घंटे के बाद जय प्रकाश बाइकों से आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस हो राजाराम के घर पहुंचे और राजाराम व उसकी पत्नी तथा रिश्तेदारी में आए राजाराम के साढ़ू के लड़के अमित कुमार को जमकर पीटा। जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आई।
वहीं दूसरे पक्ष के ऋषि व विनोद भी चोटिल हैं।चीख पुकार सुनकर गांव वालों के पहुंचने पर हमलावर मौके से अपनी तीन बाइक मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से हमलावरों की तीन बाइकें बरामद कर कोतवाली ले आई है। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।