TRENDING TAGS :
छापे में 80 लीटर ऑक्सीटोसिन बरामद, अवैध तरीके से चल रहा था कारोबार, रिपोर्ट दर्ज
पुलिस को देखकर यहां मौजूद दो लोग खेतों के रास्ते फरार हो गए। टीम ने यहां से करीब 80 लीटर ऑक्सीटाक्सिन, दो सौ एमएल की भरी व खाली करीब चार सौ बोतल ढक्कन व पैक करने की एक मशीन बरामद हुई।
हापुड़: जिले की औषधि एवं प्रशाधन विभाग की टीम ने आज शाम हाफिजपुर पुलिस के साथ गांव बड़ौदा सिहानी में छापा मारकर बड़ी मात्रा में पशुओं को लगाया जाने वाला ऑक्सीटॉसिन बरामद किया है। आरोपी मौके से फरार हो गये। इस संबंध में हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- सपा-बसपा के गठबंधन को अपना दल के नेता ने एक मजबूत गठबंधन करार दिया
औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बड़ौदा सिहानी के बाहरी छोर पर शेरू के मकान पर प्रतिबंधित ऑक्सीटाक्सिन के इंजेक्शन बनाने का कार्य कराया जा रहा है। इस सूचना पर हाफिजपुर थाना प्रभारी जयपाल रावत के साथ मौके पर टीम पहुंची।
पुलिस को देखकर यहां मौजूद दो लोग खेतों के रास्ते फरार हो गए। टीम ने यहां से करीब 80 लीटर ऑक्सीटाक्सिन, दो सौ एमएल की भरी व खाली करीब चार सौ बोतल ढक्कन व पैक करने की एक मशीन बरामद हुई।
ये भी पढ़ें- कर्ज चुकाने का मामला: घरवालों के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणी करने पर बकायेदार ने किया था मर्डर
उन्होंने बताया कि ये लोग ऑक्सीटासिन को पैक करते हापुड़ के साथ आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। इसके लिए ऑक्सीटोसिन कहां से आता था, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस संबंध में औषधि निरीक्षक द्वारा शेरू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें- जियो ने लांच किया कुंभ स्पेशल फोन, फीचर और प्राइस जानकर हो जायेंगे हैरान!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!