TRENDING TAGS :
रेलकर्मियों ने PM को पोस्टकार्ड भेजने का चलाया अभियान, की ये बड़ी मांग
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव अजय कुमार दुबे ने बताया कि मांगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
झांसी: आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र झांसी मंडल के सभी 575 स्टेशन मास्टर्स द्वारा आज 2 जून से 9 जून तक ,अपनी मांगो के संबंध में भेजा जा रहा है।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव अजय कुमार दुबे ने बताया कि मांगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत फ्रीज किया हुआ डी ए को जारी करने का आदेश, भारतीय रेल में कार्यरत सभी ओपन लाइन स्टाफ को ,अन्य स्वास्थ्य ,सफाई,एवम सुरक्षा स्टाफ के जैसा बीमा कवर कोविड 19 हेतु प्रदान करने, मजदूर बिरोधी सभी श्रम कानूनों को तुरंत बापस लेने आदि की मांग की गई हैं।
यह भी पढ़ें...कांग्रेस ने भरी हुंकार: अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए महाअभियान की शुरुआत
यह भी पढ़ें...यहां हुई हिंसा: 12 लोग मारपीट में घायल, पुलिस ने घेरा इलाका
इस कार्यक्रम की शुरुआत झाँसी में स्टेशन, आरआरआई , डाउन यार्ड, ई आई ,सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर कर दी गई। झाँसी में सी एल यादव शाखा सचिव ,श्याम श्रीवास्तव शाखा अध्यक्ष, कॉमरेड एस के सिंह ,कॉमरेड पी के अग्रवाल ,श्रीमती रेणु ,जोनल उपाध्यक्ष, एस के अवस्थी, पी के गुबरेले, ओ पी सूर्यवंशी, सुश्री गरिमा तिवारी उप स्टेशन प्रवंधकों द्वारा पत्र लिखकर की गई। आगामी 9 जून से 15 जून तक सभी स्टेशन मास्टर्स विरोध स्वरूप काला फीता लगा कर अपनी ड्यूटी शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे एवं 15 जून को ऑन ड्यूटी उपवास रखते हुए कार्य संचालन करेंगें।
रिपोर्ट: बीके कुश्वाहा
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!