TRENDING TAGS :
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस बनाकर चलाने का खाका तैयार किया
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेनों को मेल और एक्सप्रेस बनाकर चलाने का खाका तैयार कर लिया है। पैसेंजर ट्रेनों को मेल और एक्सप्रेस बनाकर चलाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी।
लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेनों को मेल और एक्सप्रेस बनाकर चलाने का खाका तैयार कर लिया है। पैसेंजर ट्रेनों को मेल और एक्सप्रेस बनाकर चलाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पैसेंजर ट्रेनों को मेल व एक्सप्रेस में बदलने का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस बनाने का उद्देश्य रफ्तार बढ़ाना है। इससे यात्रियों का ट्रेन सफर कम समय में पूरा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें.....सेवा भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा
प्रयोग के तौर पर पहले चरण में लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को जल्द ही मेल-एक्सप्रेस बनाया जाएगा। लखनऊ सहारनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से रात 8.40 बजे रवाना होकर हरदोई, रामपुर, रुड़की होते हुए रात आठ बजे सहारनपुर पहुंचती है। वापसी में सहारनपुर से लखनऊ पैसेंजर सहारनपुर से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 4.25 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें......ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की बुकिंग शुरू
फिलहाल यह ट्रेन कैंसिल चल रही है, लेकिन उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से इस ट्रेन को प्रयोग के तौर पर मेल-एक्सप्रेस में बदलने की योजना है।पीआरओ ने बताया कि इसके साथ ही लखनऊ से कानपुर, लखनऊ से वाराणसी, लखनऊ से गोरखपुर व लखनऊ से सीतापुर रूट की पैसेंजर ट्रेनों को भी मेल-एक्सप्रेस में बदलकर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!