रेल राज्यमंत्री ने कहा यूपी सरकार नहीं कर रही है सहयोग, कई परियोजनाएं लंबित

2014 से पहले औसत निवेश 48 हजार करोड़ रूपए था, जो पिछले वर्ष मोदी सरकार ने बढ़ा कर 1 लाख करोड कर दिया था। इस साल इसे सवा लाख करोड किये जाने का फैसला किया गया है। सरकार ने एक पांच वर्षीय योजना बनाई है जिसमें साढे आठ लाख करोड़ रूपये निवेश की बात कही गई है।

zafar
Published on: 20 Dec 2016 7:07 PM IST
रेल राज्यमंत्री ने कहा यूपी सरकार नहीं कर रही है सहयोग, कई परियोजनाएं लंबित
X

रेल राज्य मंत्री ने कहा यूपी सरकार नहीं कर रही है सहयोग, कई परियोजनाएं लंबित

सहारनपुर: केंद्रीय रेल एवं दूर संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि यूपी में भारतीय रेल की उपेक्षा हो रही है। रेल राज्य मंत्री ने मंगलवार को यहां 15 सौ करोड़ की रेलवे दोहरीकरण व विद्युतीकरण परियोजना का शिलान्यास किया। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी की सपा सरकार इसमें जरा भी सहयोग नहीं कर रही है। इसीलिए रेलवे की कई परियोजनाएं पेंडिंग हैं।

पश्चिमी यूपी को राहत

-मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से नानौता पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली-शामली-टपरी-सहारनपुर रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का शिलान्यास किया।

-मनोज सिन्हा ने कहा कि इससे इस क्षेत्र को व्यापार व रोजगार में बढ़ावा मिलेगा और ट्रेनें बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

-उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यात्रियों की संख्या 20 फीसद बढ़ी है लेकिन उस अनुपात में रेलवे नेटवर्क नहीं बढ़ा।

-बल्कि, रेलवे से करीब 6 फीसद अधिक निवेश हाइवे सैक्टर में किया जा चुका है।

बढ़ा है रेलवे में निवेश

-2014 से पहले रेलवे में औसत निवेश 48 हजार करोड़ रूपए था, जो पिछले वर्ष मोदी सरकार ने बढ़ा कर 1 लाख करोड कर दिया था। इस साल इसे सवा लाख करोड किये जाने का फैसला किया गया है।

-पहली बार भारतीय जीवन बीमा निगम व अन्य सहयोगी मंत्रालय की रूचि रेलवे में बढ़ने के कारण इनसे भी आर्थिक सहयोग मिल रहा है।

-सरकार ने एक पांच वर्षीय योजना बनाई है जिसमें साढे आठ लाख करोड़ रूपये निवेश की बात कही गई है।

-रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि दो वर्षो में गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर के 158 किलोमीटर के विद्युतीकरण के अलावा गाजियाबाद-मुरादाबाद खंड और मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन का विद्युतीकरण भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे गाड़ियों की गति बढी है।

मायूस हुए लोग

-मनोज सिन्हा ने कहा कि स्थानीय जन्धेडी हाल्ट की मांग को रेलवे ने स्वीकृति दे दी है। लेकिन अन्य 2 हाल्ट उस्मानपुर और भारसी बाद में बनेंगे।

-स्थानीय लोगों को नानौता रेलवे स्टेशन पर ऐक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग पूरी न होने से मायूसी हुई। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि इस पर बाद में फैसला होगा।

-मौके पर सहारनपुर सांसद राघव लखनपाल शर्मा, कैराना सांसद बाबू हुकुम सिंह, बागपत सांसद डा़ सत्यपाल सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

रेल राज्य मंत्री ने कहा यूपी सरकार नहीं कर रही है सहयोग, कई परियोजनाएं लंबित

रेल राज्य मंत्री ने कहा यूपी सरकार नहीं कर रही है सहयोग, कई परियोजनाएं लंबित

रेल राज्य मंत्री ने कहा यूपी सरकार नहीं कर रही है सहयोग, कई परियोजनाएं लंबित

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!