TRENDING TAGS :
Lucknow वालों को नहीं मिल रहा था राशन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 घंटे के अंदर किया समस्या का निदान
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के डॉक्टरखेड़ा क्षेत्र में राशन वितरण को लेकर समस्या हो रही थी।लोगों ने जब इसकी शिकायत लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समस्या को 24 घंटे के भीतर हल कर दिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Social media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोटेदार ना तो स्थानीय निवासियों की कोई बात सुन रहा था और ना ही उन्हें समय पर राशन का वितरण कर रहा था। कोटेदार यहां तक धमकी देता था चाहे जहां चले जाओ मैं अपनी मर्जी से ही राशन दूंगा। लोगों ने जब इसकी शिकायत लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तक पहुंचायी तो ना केवल उनकी समस्या का तुरंत निदान हुआ बल्कि स्थानीय निवासियों को 24 घंटे के भीतर उनके कोटे का राशन भी मिल गया।
डॉक्टरखेड़ा क्षेत्र में हो रही राशन वितरण को लेकर समस्या
जानकारी के अनुसार सूबे की राजधानी लखनऊ के डॉक्टरखेड़ा क्षेत्र (Doctorkheda area of Lucknow) में राशन वितरण को लेकर समस्या हो रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ का कोटा राम प्रकाश सिंह के पास है। स्थानीय लोग जब भी राम प्रकाश सिंह के पास अपने-अपने कोटे का राशन लेने जाते थे वो उन्हें राशन नहीं उपलब्ध कराता था। लोगों ने बताया कि कोटेदार कहता था कि जब मेरी मर्जी होगी तभी राशन दूंगा। एक स्थानीय महिला ने बताया कि कोटेदार यहां तक कहता था कि चाहे डीएम हो या कोई भी, किसी के पास चले जाओ। जब मेरी मर्जी होगी तभी हम राशन देंगे। राशन ना मिलने से लोग काफी परेशान हो गए थे।
लोगों ने ये बताया
लोगों ने बताया कि हम लोग एक-दो किलों कम राशन लेने को भी तैयार थे। लेकिन फिर भी हमें राशन नहीं मिलता था। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों की बात तो छोड़िये होली तक में हमें राशन नहीं मिला। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उन्हें उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखाई दी तो उन लोगों ने एक स्थानीय समाजसेवी डीएन मिश्र (Social worker DN Mishra) से संपर्क किया। डीएन मिश्र के माध्यम से यह बात उनके बेटे नीरज मिश्र को पता चली तो उन्होंने यह बात केपी सिंह तक पहुंचायी। केपी सिंह द्वारा इस बात को तत्काल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक पहुंचाया गया। फिर क्या था। राजनाथ सिंह ने अपने ऑफिस को तत्काल निर्देश देकर पुरे मामले पर त्वरित कार्यवाई करवाते हुए लोगों को राशन दिलवाया।
24 घंटे के भीतर लोगों को बुलवा कर दिया गया राशन
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमारी शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही हम सभी लोगों को बुलवा कर राशन दिया गया। लोगो ने बताया कि रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद उन लोगों को उनके कोटे का पूरा राशन मिल गया। स्थानीय लोगों ने अपने संसद की इस नेकदिली और त्वरित करवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!