TRENDING TAGS :
राम मंदिर: खुद का श्राद्ध कर आमरण अनशन पर संत
अयोध्या : 2019 चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या के एक संत ने जिद ठान ली है । मंदिर निर्माण के लिए जहाँ एक तरफ दिल्ली में राम मंदिर निर्माण संत उच्चाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है । वहीँ दूसरी तरफ अयोध्या में एक संत ने मंदिर निर्माण को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने की तैयारी की है। जिसको लेकर संत ने शिला पूजन कर खुद का श्राद्ध किया ।
राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो । इसके लिए अयोध्या के संत ने 2019 के पहले मंदिर निर्माण को लेकर सरकार को चुनौती देते हुए तपस्वी छावनी महंत परमहंस दास राम घाट पर कारसेवक पुरम कार्यशाला के निकट आमरण अनशन के पूर्व शिलापूजन कर खुद का श्राद्ध किया ।
महंत परमहंस दास ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए काफी समय से लोग हर तरह के प्रयास करते आ रहे हैं, बीजेपी सरकार ने अपने एजेंडे में राम मंदिर निर्माण को रखा था इस समय केंद्र और राज्य सरकार बहुमत में हैं लेकिन अभी तक राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई कार्य नहीं किया. संत ने कहा मैंने सरकार से मांग हैं कि भगवान के नाम से सत्ता में आये हैं इस वादे को पूरा करें जिस तरह से एससी एसटी कानून को बदल कर नया कानून पारित किया उसी तरह से राम मंदिर के लिए भी कानून बने.
महंत परमहंस दास ने कहा कि मंदिर के लिए सभी प्रकार से प्रयास कर थक चुके हैं अब अंतिम प्रयास हैं जिसके लिए आमरण अनशन कर अपनी जान देने के लिए तैयार हूँ जिसके लिए आज राम शिला का पूजन किया गया जो कि अनवरत चलता रहेगा और राम मंदिर निर्माण की घोषणा होने के बाद इस शिला को राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए उपयोग में लाया जायेगा. महंत ने बताया कि आज ही उन्होंने अपने गुरु महाराज की पुण्य तिथि पर अपना अंतिम श्राद्ध कर दिया है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!