TRENDING TAGS :
आजम के बयान पर बोले पासवान- सूरज पर जाकर थूकने से उसकी रोशनी कम नहीं होगी
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आजम खान द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर की गई टिपण्णी पर कहा कि सूरज पर जाकर कोई थूक दे तो उससे सूरज की रोशनी कम नही हो जाती है। इसी तरह बाबा साहब अंबेडकर को कोई माने या न माने उनकी रोशनी कम नही होगी। यह बातें राम विलास पासवान ने बुधवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में आयोजित 48वें दीक्षांत समारोह में कहीं। राम विलास पासवान इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे।
कानपुर: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आजम खान द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर कहा कि सूरज पर जाकर कोई थूक दे तो उससे सूरज की रोशनी कम नहीं हो जाती है। इसी तरह बाबा साहब अंबेडकर को कोई माने या न माने उनकी रोशनी कम नहीं होगी। यह बातें राम विलास पासवान ने बुधवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में आयोजित 48वें दीक्षांत समारोह में कहीं। राम विलास पासवान इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें ... अंबेडकर की मूर्ति पर आजम बोले- ये हाथ का इशारा कर कहते हैं खाली प्लॉट हमारा है
बाबा साहब का महत्व कभीं नहीं होगा कम
-मीडिया से बात करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि आजम खान या किसी अन्य के बयान देने से बाबा साहब का महत्व कम नही होगा।
-देश के जो भी नेशनललीडर हैं चाहे वह महात्मा गांधी, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, चंद्रशेखर आजाद हों या सुभाष चंद्र बोस, यह सभी महापुरुष हैं।
मोदी सरकार ने किया बाबा साहब का सम्मान
-पासवान ने कहा कि अभी दस दिन पहले लंदन जाकर देखा कि बाबा साहब जहां पर पढ़ते थे मोदी सरकार ने उसे खरीद कर मेमोरियल घोषित कर दिया।
-मोदी सरकार ने बाबा साहब के जन्म स्थान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें ... आजम ने नहीं मांगी माफी, कहा-मैंने तो बयान देकर उन्हें जमीन का मालिक बना दिया
कांग्रेस पर कसा तंज
-कांग्रेस पर तंज कसते हुए राम विलास पासवान ने कहा कि चुनाव का समय है तो क्या करेंगे।
-चुनाव के समय मे खटिया पर जाकर बैठेंगे।
-गरीबो के घर मे जाकर खाना खाएंगे और भारत सरकार को गाली देंगे।
-गाली देने से ही मीडिया मे हेड लाइन बनती हैं।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में बनीं नैनो ब्रेवेरेज लैब
-राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में नैनो ब्रेवेरेज लैब बनाई गई है।
-जिसमे स्टूडेंट्स को बीयर रेसपी सिखाई जाएगी।
-इससे स्टूडेंट्स विदेशों में बन रही की रेसपी को जानकर रिसर्च करेंगे।
-दीक्षांत समारोह में 2008 से 2015 तक के करीब 1500 सौ स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।
-राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में आठ सालों बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!