अमेठी: नाबालिग की रेप के बाद हत्या, स्मृति ईरानी ने परिवार को दिया मदद का भरोसा

अमेठी में एक नाबालिग की रेप करने के बाद हत्या कर दी गई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परिवार को मदद का भरोसा दिया है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Network Newstrack - NetworkPublished By Shreya
Published on: 14 May 2021 10:46 PM IST
अमेठी: नाबालिग की रेप के बाद हत्या, स्मृति ईरानी ने परिवार को दिया मदद का भरोसा
X

खिलौने के साथ डरी-सहमी बच्ची (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जनपद में 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की की रेप (Rape) के बाद हत्या की वारदात प्रकाश में आई है। परिजनों का आरोप है कि गुरुवार शाम को किशोरी बकरी चराने के लिए निकली थी। इसी दौरान उसके साथ रेप कर उसकी हत्या करने के बाद हत्यारोपियों ने उसे पेड़ पर लटका दिया। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हालांकि रिपोर्ट में रेप की पुष्टि न होने की बात कही जा रही है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जामो थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी गुरुवार शाम बाग में बकरी चराने गई थी। काफी देर तक जब वो वापस घर नही लौटी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने बताया कि सीगो ताल के पास आज बेटी का शव एक पेड़ से लटका मिला।

पीड़िता के पिता ने लगाया ये आरोप

मृतक नाबालिग बच्ची के पिता का आरोप है कि किसी ने लड़की को मारकर फांसी पर लटका दिया। उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं। पिता का ये भी कहना है कि किसी और के द्वारा फांसी लगाई गई है। क्योंकि पेड़ सीधा है उस पर अगल-बगल डाल नहीं निकली हुई है जिस पर वह बैठकर स्वयं फांसी लगा लेती। हमको इस बात की आशंका है कि लड़की के साथ गलत काम हुआ और उसको मार कर फांसी से लटका दिया गया।

इस मामले में एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि तीन डॉक्टरों के पैनल ने कैमरे की नजर में किशोरी का पोस्टमार्टम किया है, पोस्टमार्टम जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फांसी लगने से किशोरी की मौत होने की वजह सामने आई है। फिलहाल खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

मौके पर मौजूद नेता और पुलिस (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

स्मृति ईरानी ने परिवार को दिलाया मदद का भरोसा

वहीं भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राजेश मशाला भी पीड़िता के घर पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने शुक्रवार को जामो के राम बक्श गढ़ गांव के पीड़ित परिवार से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और पीड़ित परिवार की बात सुनी। अमेठी सांसद ने एसपी अमेठी को घटना की गहनता से निष्पक्ष जांच कराने के लिए निर्देशित करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की बात कही और पीड़ित परिवार की मदद के लिए उप्र. शासन से भी बात की।

केंद्रीय मंत्री व सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर स्मृति इरानी ने उप्र.शासन के मंत्री व जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, राजेश अग्रहरि व मनोज पासी को पीड़ित के घर भेजा और खुद भी पीड़ित परिवार से बात की और उनकी पीड़ा को सुना और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने एसपी अमेठी दिनेश सिंह को मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिलने व घटना की गहनता से निष्पक्ष जांच शीघ्रता से कराने को कहा।

रिपोर्ट- Surya Bhan Dwivedi

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!