TRENDING TAGS :
रेप वीडियो बिक्री : आगरा जोन में ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में 35 लोग
आगरा: रेप और पोर्न विडियो सेल मामले को संज्ञान में लेते हुए आगरा पुलिस ने मोबाइल, सीडी की दुकानों और कई साइबर कैफे पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब 245 दुकानों में छापेमारी कर 35 लोगों को हिरासत में लिया है। 31 केस दर्ज किए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि अभी तक कहीं भी रेप से संबंधित वीडियो नहीं मिले हैं, हालांकि पोर्न कंटेंट मिलने की बात उन्होंने स्वीकार की। मीडिया में रेप वीडियोज की बिक्री की बात सामने आने के बाद आईजी जोन आगरा डी सी मिश्रा ने तत्काल जोन के सभी आठ जिलो में छापेमारी करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही साइबर सेल को आगरा शहर में स्पेशल जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें...हर दिन रौंदी जा रही रेप विक्टिम्स की इज्जत, दुकानों में बिक रहे MMS
बहराइच में भी छापेमारी
देर शाम पुलिस ने ओमकार टॉकीज के पास सीडी बेच रहे दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 50 से अधिक सीडी बरामद हुई है। दो लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है। इनकी कीमत पच्चीस से तीस रुपए बताई जा रही है। नगर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान 50 से अधिक सीडी बरामद हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!