TRENDING TAGS :
UP में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट, एक दिन में इतनी जांच
राज्य में कोरोना जांच की संख्या 10 हजार के पहुंच गई है। गुरुवार को अब तक की एक दिन में सबसे अधिक 12 हजार 589 सैम्पल की कोरोना जांच की गयी।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ। यूपी में अब प्रतिदिन की जाने वाली कोरोना जांच की संख्या 10 हजार के पहुंच गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को अब तक की एक दिन में सबसे अधिक 12 हजार 589 सैम्पल की कोरोना जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 3828 कोरोना के मामले एक्टिव हैं।
अब तक 5648 मरीज पूरी तरह से उपचारित
उन्होंने बताया कि अब तक 5648 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड में 4765 मरीजों को जबकि 8963 मरीजों को फैसलिटी क्वारंटीन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि कल 1203 पूल टेस्ट किये गयेे, जिसमें से 1036 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 167 पूल 10-10 सैम्पल के थेे।
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत हुई वायरल, सीएम योगी बोले- तुरंत करो सस्पेंड
यूपी के 75 जिलों में कोरोना के 3828 मामलें सक्रिय, 5648 कोरोना मरीज हुए ठीक
प्रमुख सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये नये हेल्पलाइन नं.- 18001805146 पर आशा वर्कर्स, एएनएम, आंगनबाड़ी तथा प्राइवेट मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट द्वारा लोगों में खांसी व बुखार आदि के लक्षण पाये जाने पर हेल्पलाइन नं. पर जानकारी दी जायेगी। इनके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर खांसी या बुखार आदि के लक्षण पाये जाने पर लोगों को ट्रैक किया जायेगा।
मोबाइल मेडिकल यूनिट घर-घर जाकर बाहर से आने वालों का लेगी सैम्पल
उन्होेंने बताया कि गांव एवं मोहल्लों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा घर-घर जाकर बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लिये जायेंगे। आशा वर्कर्स द्वारा कामगारों व श्रमिकों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार कामगारों व श्रमिकों का सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 12,80,833 कामगारों व श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1163 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक सर्विलांस टीम द्वारा 82,12,555 घरों के 4,17,35,408 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!