Sonbhadra News: बिजली संकट से जूझ रहे यूपी के लिए बड़ी राहत, ओबरा C की प्रारंभिक लाइटअप प्रक्रिया पूरी

Sonbhadra News: ओबरा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट क्षमता वाली ओबरा सी के इकाइयों के प्रारंभिक लाइटअप की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं, इस परियोजना से जुड़े अभियंता और अधिकारी खुशी से झूम उठे।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 26 April 2022 11:22 PM IST
Sonbhadra News Preliminary lighting process completed for Obra C units
X

ओबरा C की प्रारंभिक लाइटअप प्रक्रिया पूरी। 

Sonbhadra News: बिजली संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार की रात एक बड़ी राहत भरी खबर लेकर सामने आई। ओबरा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट क्षमता वाली ओबरा सी के इकाइयों के प्रारंभिक लाइटअप (INITIAL FIRING) की प्रक्रिया पूरी होने की खबर जैसे ही मिली ओबरा सी से जुड़े अधिकारी और अभियंता खुशी से उछल उठे। ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार (Chief General Manager Deepak Kumar) और परियोजना का निर्माण कर रही कोरियाई कंपनी दुसान के प्रोजेक्ट हेड चैन मिंग जंग (Mr Chan Ming Jang) ने केक काटकर खुशी का इजहार किया। इसी के साथ ही इकाइयों को बिजली उत्पादन पर लेने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया।

ओबरा सी के नाम से राज्य के स्वामित्व वाली नई बिजली परियोजना का निर्माण

बताते चलें कि ओबरा में ओबरा सी के नाम से राज्य के स्वामित्व वाली नई बिजली परियोजना का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य का ठेका कोरियाई कंपनी को सौंपा गया है। 2022 में इस परियोजना से बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम परियोजना की इकाइयों के प्रारंभिक लाइट अप की प्रक्रिया अपनाई गई, जैसे ही इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण होने की खबर मिली, इससे जुड़े अभियंता और अधिकारी खुशी से झूम उठे।

राज्य विद्युत उत्पादन निगम की कुल उत्पादन क्षमता 6134 मेगावाट में 1320 मेगावाट का इजाफा

बताते चलें कि इस परियोजना की दोनों इकाइयों से पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू होने के बाद ओबरा परियोजना जहां राज्य सेक्टर की दूसरी बड़ी परियोजना बन जाएगी। वहीं राज्य विद्युत उत्पादन निगम की कुल उत्पादन क्षमता 6134 मेगावाट में 1320 मेगावाट का इजाफा नजर आएगा। वर्तमान में ओबरा परियोजना की क्षमता 1094 मेगावाट है। ओबरा सी के उत्पादन पर आने के बाद, ओबरा परियोजना की कुल क्षमता 2414 मेगावाट पहुंच जाएगी।

दोनों इकाइयों को जल्द उत्पादन पर लाने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा

इस उपलब्धि के दौरान ओबरा सी के महाप्रबंधक इं. पीसी अग्रवाल, ओबरा सी महाप्रबंधक (निर्माण) इं. जबर सिंह, अधीक्षण अभियंता इं. सुनील कुमार, इं. निखिल चतुर्वेदी, इं. अच्युतेश कुमार, अधिशासी अभियंता इं. अवधेश कुमार सिंह, इं. रिंकेश कुमार , इं. एसपी सिंह, सहायक अभियंता इं. सौरभ पांडेय आदि खुशियां मनाने में शामिल रहे। बताया गया कि अब दोनों इकाइयों को जल्द उत्पादन पर लाने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा। उत्पादन पर आने के बाद एक नियमित अंतराल पर टेस्टिंग का क्रम चलेगा। इस बीच अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे दूर करने का काम किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहने पर एक निश्चित अंतराल के बाद, परिजनों की इकाइयां वाणिज्यिक लोड पर ले ली जाएंगी और इसी के साथ यहां की बिजली जनता को मिलनी शुरू हो जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!