मालगाड़ी हुई बेपटरी, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली रेलवे लाइन का रूट हुआ बाधित

बता दें कि मुरादाबाद की ओर आ रही मालगाड़ी के पलटने से मुख्य लाइन पूरी तरह बंद है। हादसे में फिलहाल बारह ट्रेनें प्रभावित बताई जा रही हैं। लखनऊ से मुरादाबाद की ओर आ रही तीन और यहां से लखनऊ की ओर जा रही नौ ट्रेनों को सेक्शन में रोकना पड़ा।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Dec 2018 9:44 PM IST
मालगाड़ी हुई बेपटरी, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली रेलवे लाइन का रूट हुआ बाधित
X

लखनऊ: लखनऊ से बरेली वाया दिल्ली जाने वाली रेलवे लाइन पर आज शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार से जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए। यह हादसा बघौली रेलवे स्टेशन के आउटरहोम सिग्नल के पास हुआ। इससे अप व डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए। आफरातफरी में आसपास के लोगों ने सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। मुख्यालय ने रूट की पांच ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जबकि 39 ट्रेनें दूसरे रूट से चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें— देहरादून: 8 मजदूर जिंदा दबे, एजेंसी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बता दें कि मुरादाबाद की ओर आ रही मालगाड़ी के पलटने से मुख्य लाइन पूरी तरह बंद है। हादसे में फिलहाल बारह ट्रेनें प्रभावित बताई जा रही हैं। लखनऊ से मुरादाबाद की ओर आ रही तीन और यहां से लखनऊ की ओर जा रही नौ ट्रेनों को सेक्शन में रोकना पड़ा।

ये भी पढ़ें— सांसद रमाशंकर कठेरिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट

डीआरएम एके सिंघल ने तत्काल रेलवे अफसरों को भेजकर मौका मुआयना करके ट्रैक साफ कराने के निर्देश दिए। यह ट्रेन अप लाइन पर लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। बताते हैं कि मालगाड़ी की बोगियों में कोयला लदा था। बघौली स्टेशन पार करने के बाद एटी किमी खंभा नंबर 1150 के पास तेज धमाके के साथ एक के बाद एक कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इंजन व उससे पीछे के तीन डिब्बे छोड़कर अन्य डिब्बे पलटे हैं।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुरादाबाद-0591-2420962

रेलवे-2101

बालामऊ- 47222

ये भी पढ़ें— न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल केंद्रीय प्रतिभूति अपीलीय अधिकरण के पीठासीन अधिकारी नियुक्त

आनन-फानन में इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया गया। सण्डीला, हरदोई समेत अन्य स्टेशनों पर ट्रेंनें खड़ी कर दी गईं। डीआरएम एके सिंघल का कहना है कि अभी राहत कार्य शुरू कराया है। ट्रेन की बोगियां पलटने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना के वक्त डीआरएम लखनऊ में विभागीय मीटिंग ले रहे थे। सूचना मिलते ही वह सारे काम छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!