TRENDING TAGS :
रिपोर्ट कार्ड चार साल: अखिलेश ने कहा - मोदी सरकार देश की जीरो-डिलेवरी सरकार
लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के चार साल के रिपोर्ट कार्ड पर शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए कहा है, कि राजनीति में भ्रष्टाचार को प्रश्रय, बैंकिग सिस्टम में विफलता, घोटालेबाज आजाद, पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल, मंहगाई की मार, नोटबंदी-जीएसटी से व्यापार चौपट, नौकरियों से छंटनी, निवेश के नाम पर दिखावा, दलित, महिलाओं पर अत्याचारों में वृद्धि, सामाजिक विषमता और रागद्वेष की कार्रवाइयां यही भाजपा सरकार की चार साल की उपलब्धियां रही है।
यह भी पढ़ें .....अखिलेश ने याद दिलाई ‘सोशल जस्टिस’ की, 40 साल बाद फिर मंडल राजनीति
अखिलेश ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार के चार साल देशवासियों के लिए घोर निराशा के रहे हैं। सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। समाज को बांटने की राजनीति के हावी रहते विकास की धारा अवरूद्ध होती गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के पड़ोसी देशों से संवंधो में सुधार नहीं हुआ और प्रधानमंत्री जी एजेंडा-विहीन विदेश यात्राएं करते रहे हैं। उन्हें देश की जीरो - डिलेवरी सरकार कहा जाए तो अनुचित नहीं होगा।
चार साल में आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।नोटबंदी और जीएसटी के कारण कृषि, व्यापार सभी चैपट हुए हैं।रोजगार सृजन की जगह नौकरियों से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी हुई है। 2 करोड़ रोजगार पाने की नौजवानों की आशा बुरी तरह धूमिल हुई है। कहां तो वादा था कि फसल का डेढ गुना दाम मिलेगा। अब उत्पादन लागत भी किसान को नहीं मिल रही है। कर्ज में डूबे किसान को आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।
यह भी पढ़ें .....अखिलेश यादव ने फिर उठाया EVM पर सवाल, बोले- जीत और बड़ी हो सकती थी
केंद्र में भाजपा के चार साल में असहिष्णुता का भयानक दौर रहा है। आरएसएस के रिमोट से भाजपा चल रही है। लोकतंत्र की मान्यताओं को ध्वस्त करने का काम किया है।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सबसे ज्यादा प्रहार हुए है। राजनीति में भाषा की शिष्टता और आचरण की शालीनता का पक्ष प्रभावित हुआ है। भाजपा की प्राथमिकताओं में गांव, गरीब, किसान, श्रमिक की जगह कारपोरेट समाज है। जिन बड़े पूंजी घरानों को बैंकों से करोड़ो का कर्ज बांटा गया वे देश छोड़कर विदेश भाग गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


