TRENDING TAGS :
स्टूडेंट मर्डर से उठेगा पर्दा, कल कैडीज का रिक्शा चालकों से होगा सामना
लखनऊ: राजधानी के बहुचर्चित RLB स्टूडेंट मर्डर केस में जेल भेजे गए दोनों रिक्शा चालकों का कल हिरासत में लिए गए कैडीज माइकल और नासिर से आमना-सामना कराया जाएगा। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया की शनिवार को दोनों रिक्शा चालक दीपू और सद्गुरु की सात दिनों की पुलिस रिमांड मिल गई है।
पहली बार चारों होंगे आमने-सामने
एसएसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड में लिए जाने के बाद अभी तक चारों को आमने-सामने बैठाकर पूछ्ताछ नहीं की गई है। इस पूछताछ में कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीदें हैं।
इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी पुलिस :
- दोनों रिक्शा चालकों ने छात्रा को पहली बार कब देखा?
- उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना क्यों नहीं दी?
- कहीं रिक्शा वालों ने ही तो अन्य कैडीज के साथ मिलकर स्टूडेंट की हत्या नहीं की?
- सबसे पहले छात्रा को सद्गुरु और दीपक (रिक्शा चालक) ने देखा या कैडीज ने। अभी तक दोनों का आरोप एक-दूसरे पर है।
- क्या सच में कैडीज ने भी शवों के साथ दरिंदगी की?
- क्या इस अपराध में कोई और भी शामिल हैं?
- क्या रिक्शा चालकों में से कोई भी छात्रा की साइकिल और बैग के बारे में भी कुछ जानते हैं?
- अभी तक कैडीज द्वारा बताई गई कई बातें झूठ निकली। ऐसे में कहीं सभी बारी-बारी शव की निगरानी तो नहीं करते रहे।
- पुलिस दोनों रिक्शा चालकों की मदद से यह भी जानने की कोशिश करेगी कि आखिर 10 फ़रवरी को दोनों कैडीज नासिर और माइकल कहां थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!