TRENDING TAGS :
यूपी की 82.35 फीसदी सड़कें गडढामुक्त, मार्च तक अभियान पूरा करने की टाइमलाइन
लखनऊ : यूपी की 1.09 लाख किमी गडढायुक्त सड़कों में से अब तक 90 हजार तीन सौ सड़कों यानि 82.35 फीसदी सड़कों को गडढामुक्त किया जा चुका है। शेष 19,340.82 किमी सड़कों को दुरूस्त करने के लिए माहवार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को पूरा करने के लिए मार्च 2018 तक की समय सीमा तय की गई है।
जानकारी के मुताबिक अवशेष 19,340.82 किमी सड़कों में से 4,585 किमी सड़कों को नवम्बर तक, 1,650.49 किमी सड़कों को दिसम्बर और शेष 13,105.33 किमी मार्ग मार्च, 2018 तक गडढामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 3,52,098.82 किमी मार्ग हैं। इनमें से 1,09,641.74 किमी गड्ढामुक्त मार्ग चिन्हित किया गया है। यह कुल मार्ग का 31.13 प्रतिशत है।
इन विभागों को है जिम्मा
सड़कों को गडढामुक्त करने का जिम्मा जिन विभागों को दिया गया है। उनमें लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित), पंचायतीराज, मण्डी परिषद, गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) और नगर विकास विभाग शामिल है।
इस सिलसिले में चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढामुक्त कराये जाने का प्रमाण पत्र सम्बन्धित अभियंताओं को देना होगा। इंजीनियरों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि निरीक्षण में प्रमाण पत्र में दर्ज सड़क गड्ढायुक्त कतई नहीं मिलनी चाहिये। यदि उसमें गड़बड़ी पायी जाती है तो संबंधित अभियंता नपेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!