TRENDING TAGS :
झांसी: RPF श्वान दस्ता के सम्राट को दी गई विदाई, जानें इसकी खासियत
श्वान दस्ता झाँसी में इंस्पेक्टर आरपीएफ क्राइम ब्रांच एस एन पाटीदार की उपस्थिति में श्वान सम्राट को भावभीनी विदाई दी गई।
photos (social media)
झाँसी। श्वान दस्ता झाँसी में इंस्पेक्टर आरपीएफ क्राइम ब्रांच एस एन पाटीदार की उपस्थिति में श्वान सम्राट (लैबराडोर) को भावभीनी विदाई दी गई। रेसुब श्वान दस्ता झाँसी के श्वान सम्राट की सेवा अवधि लगभग 10 वर्ष पूर्ण होने के पश्चयात वेटेनरी डाक्टर द्वारा श्वान की अधिक उम्र के कारण उसे नॉट फिट फ़ॉर ड्यूटी करार दिया गया। जिसके उपरांत प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/प्रयागराज रविन्द्र वर्मा एवं मण्डल सुरक्षा आयुक्त /रेसुब झाँसी आलोक कुमार के आदेशों की अनुपालना में आज रिटायर्ड किया गया।
इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ने बताई यह बात
इस दौरान श्वान सम्राट के द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को याद करते हुये इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच द्वारा बताया गया कि श्वान सम्राट द्वारा कई बार झाँसी स्टेशन पर मिली हॉक्स कॉल धमकियों को अपनी कार्य कुशलता से निराधार साबित किया एवं अपनी विश्वसनीयता की धाक जमाई। श्वान दस्ता झाँसी में उक्त श्वान सम्राट का पदार्पण वर्ष 2011 में हुआ।
उम्र बढ़ने के साथ कार्य करने में शिथिलता आने लगी
हैण्डलर निकेश चैधरी बताते हैं कि इसके काम करने का तरीका बहुत विश्वसनीय था तथा अपने हैण्डलर के आदेश का अक्षरशः पालन करता था, उम्र बढ़ने के साथ कार्य करने में शिथिलता आने लगी। जिसे वटनरी डॉक्टर द्वारा नॉट फिट फार ड्यूटी देने के उपरांत कार्यवाही आगे बढ़ाते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा सेवा निवृत्ति का आदेश पारित किया।
पशुप्रेमी संस्था पीपुल फॉर एनिमल
जिसे आगरा की पशुप्रेमी संस्था पीपुल फॉर एनिमल 54 नेहरू नगर आगरा को सुपुर्द किया। जो ऐसे डॉग के अच्छे रख रखाव के लिए जानी जाती है। संस्था के द्वारा ही इनको बहुत प्यार एवं सम्मान से रखा जाता है। विदाई के दौरान श्वान दस्ता झाँसी के इन्चार्ज सहायक उप निरीक्षक आर एन सिंह व हैण्डलर निकेश चैधरी भावुक हुये। आरपीएफ ने दी शानदार विदाई व बताया आपने परिवार का हिस्सा व अभूतपूर्व सेवा को किया याद स्मृति के रूप में बनाया कैटलाग।
रिपोर्ट : बी के कुशवाहा
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!