TRENDING TAGS :
संघ ने दिया उलेमा काउंसिल का जवाब,कहा- कोई पत्र या निमंत्रण नहीं मिला
कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउन्सिल की तरफ से लिखे गए किसी पत्र की जानकारी होने या उनके किसी निमंत्रण की सूचना से इनकार किया है। मनमोहन वैद्य ने कहा कि उन्हें उलेमा काउंसिल के किसी पदाधिकारी के आने की भी कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले सुन्नी उलेमा काउंसिल ने कहा था कि उसने संघ प्रमुख मोहन भागवत के पिछले कानपुर दौरे के समय उनसे मिलने का समय मांगा था, और कुछ सवाल किए थे, जिनका संघ ने जवाब नहीं दिया। वैद्य बिठूर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए कानपुर में हैं।
प्रेस से बात करते प्रचारक प्रमुख मनमोहन वैद्य
उलेमा काउंसिल का दावा नकारा
-प्रचारक मनमोहन वैद्य ने सुन्नी उलेमा काउंसिल से किसी संपर्क या उसके किसी निमंत्रण की बात से इनकार किया।
-वैद्य ने जाकिर नाइक प्रकरण पर कहा कि इस्लामिक विद्वान खुद जाकिर नाइक का विरोध कर रहे हैं।
-वैद्य ने कहा कि संघ प्रेस ब्रीफिंग नहीं करता लेकिन बिना आधार वाली कल्पित खबरों को लेकर ही प्रेस को बुलाना पड़ा।
-उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बैठक में शामिल होने के सवाल का जवाब नहीं दिया।
-संघ के पदाधिकारी और कार्यवाह सुनील सोनी के सक्रिय होने पर मनमोहन वैद्य ने कहा कि उन्होंने एक साल का अवकाश लिया था, अब वह फिर से संघ की जिम्मेदारियां निभाएंगे।
-बिठूर में देश भर में संघ के 42 प्रांतो की प्रान्त प्रचारक बैठक हो रही है। संघ की बैठक 14 और 15 जुलाई को होगी।
-हर पांच साल में प्रचारकों का अभ्यास सत्र होता है, 14 से पहले अभ्यास सत्र चल रहा है। इसका उपयोग संघ के प्रचार प्रसार के लिए होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!