TRENDING TAGS :
कुत्ते की मौत पर हंगामा, मालिक ने डॉक्टर से की मारपीट, पुलिस में दर्ज होगा लापरवाही का मामला
मैक्स को सर्दी लग गई तो संतोष उसे लेकर सोमवार को गोविन्द नगर पशु चिकित्सालय पहुंचे। सोमवार को मैक्स को ग्लूकोज की डिप चढ़ाई गई। मंगलवार को वह फिर मैक्स को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। कंपाउंडर ने मैक्स को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
कानपुर: इलाज के दौरान एक कुत्ते की मौत पर कुत्ते के मालिक ने डाक्टर और कम्पाउंडर को जमकर पीट दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। लेकिन मालिक थाने में तहरीर देने पहुंच गए हैं। उनका आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण उनके मैक्स की मौत हो गई।
एक कुत्ते की मौत
-नौबस्ता के वसंत विहार निवासी संतोष दीक्षित बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं।
-परिवार में पत्नी रंजना, बेटा मयंक, बेटी देविका और एक कुत्ता मैक्स हुआ करता था।
-मैक्स को सर्दी लग गई तो संतोष उसे लेकर सोमवार को गोविन्द नगर पशु चिकित्सालय पहुंचे।
-सोमवार को मैक्स को ग्लूकोज की डिप चढ़ाई गई।
-मंगलवार को वह फिर मैक्स को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। कंपाउंडर ने मैक्स को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर से मारपीट
-मैक्स की मौत से आक्रोशित संतोष डॉक्टर और दूसरे स्टाफ पर टूट पड़े और उन्हें जम कर पीटा।
-संतोष का कहना है कि उन्होंने मैक्स को परिवार के सदस्य की तरह पाला था।
-सर्दी की वजह से वह उलटियां कर रहा था
-बेटा मयंक और पत्नी मैक्स को लेकर पशु चिकित्सक विशाल को दिखाने लाए थे। उन्होंने गलत इंजेक्शन दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
-लापरवाही से मौत के आरोप के साथ हाथापाई शुरू हो गई। अब कुत्ते के मालिक ने मामला थाने में दर्ज कराने की बात कही है।
पुलिस में होगी रिपोर्ट
-सीओ गोविन्द नगर, ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करा दिया।
-अब जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आगे स्लाइड्स में देखिए हंगामे के कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!