TRENDING TAGS :
साध्वी प्राची ने कहा ओवैसी आतंकी हैं, NIA जांच हो तो मिल जाएंगे सुबूत
लखनऊ: साध्वी प्राची ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भी एक आतंकी है और एनआईए को उसकी भी जांच करनी चाहिए। साध्वी प्राची ने असदुद्दीन पर तब हमला बोला, जब एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने हैदराबाद से पकड़े गए आईएसआईएस संदिग्धों को कानूनी मदद देने का ऐलान किया। एनआईए द्वारा हैदराबाद से उठाये गए आईएस के पांच संदिग्धों को ओवैसी ने निर्दोष बताया है।
ओवैसी आतंकी है
-साध्वी ने कहा कि एक साल पहले भी मैंने कहा था कि इस देश की सदन के अन्दर भी कुछ आतंकी बैठे हुए हैं।
-लेकिन उस समय सोनिया गांधी, केजरीवाल और केसी त्यागी जैसे सैकड़ों नेताओं ने मेरी बात का विरोध किया था।
-आज सच्चाई सबके सामने हैं। आतंकी का साथ देने और उसके लिए मदद मांगने वाला आतंकी नहीं तो क्या है।
-साध्वी ने कहा कि अगर एनआईए सांसद ओवैसी की जांच करे, तो उसे इस बात के प्रमाण मिल जायेंगे कि वह आतंकी है.
आतंकवाद का धर्म होता है
-साध्वी ने उन नेताओं को भी जमकर लताड़ा जो कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।
-साध्वी ने कहा कि अगर आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता तो ढाका में हिन्दुस्तानी बिटिया आरुषी ज़िंदा होती।
-साध्वी ने सवाल उठाये कि ढाका में कत्लेआम करने वाले बंदियों से अल्लाह हो अकबर के नारे क्यों लगवा रहे थे, कुरआन की आयतें सुनाने वालों को क्यों ज़िंदा छोड़ दिया। इससे साबित होता है कि आतंकवाद का भी धर्म होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!