TRENDING TAGS :
हाथरस गैंगरेप: बाल्मीकि समाज में आक्रोश, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
सहारनपुर में देर शाम बाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस में दलित परिवार की बेटी की मौत के बाद कैंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च अभी थोड़ी दूर ही चला था कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया।
सहारनपुर : हाथरस में दलित परिवार की बेटी की मौत के बाद सहारनपुर जनपद में गुस्साए बाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और जब बेरिकेटिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो पुलिस से ना केवल जबरदस्त झड़प हुई बल्कि कहासुनी भी हुई और इतना ही नहीं गुस्साए प्रदर्शनकारी लोगों ने पुलिस की लगाई हुई बैरिकेडिंग भी तोड़ दी।
यह पढ़ें...हिंदू महासभा के विवादित बोल, सिर्फ गोडसे के हथियार से ही खत्म हो सकता है अपराध
पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा उनका आक्रोश नहीं थमेगा इसके अलावा उन्होंने वहां के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भी हटाने की भी मांग की। सहारनपुर में देर शाम बाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस में दलित परिवार की बेटी की मौत के बाद कैंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च अभी थोड़ी दूर ही चला था कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया।
यह पढ़ें...पानी के अंदर तूफानी डांस: लड़के ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, सब रह गए दंग
सोशल मीडिया से फोटो
पुलिस के साथ झड़प
लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारी कैनडल मार्च देहरादून चौक से होते हुए वापस हसनपुर चुंगी तक जाना चाहते थे लेकिन जब पुलिस ने कचहरी के बाहर ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकना चाहा तो प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और प्रदर्शनकारियों ने मौके पर ही जमकर हंगामा करते हुए मार्केटिंग तोड़ डाली और आगे बढ़ गए और पुलिस मूकदर्शक बनकर यह हंगामा देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकी।
यह पढ़ें..शर्म करो DM हाथरस: तेजी से हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, आ रहे ढेरों ट्वीट
सोशल मीडिया से फोटो
प्रदर्शन लगातार जारी
प्रदर्शनकारी नेताओं में का कहना था कि जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा उनका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा उन्होंने वहां के प्रशासनिक अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें वहां से हटाने की इनका कहना था कि सहारनपुर में लगातार यह प्रदर्शन कैंडल मार्च भरने होते रहेंगे जब तक न्याय नहीं मिलेगा
रिपोर्टर नीना जैन
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!