Saharanpur News: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 3 मजदूरों के उड़े चीथड़े, 3 गिरफ्तार

Saharanpur News: सहारनपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई।

Gausiya Bano
Published on: 26 April 2025 10:15 AM IST (Updated on: 26 April 2025 12:08 PM IST)
Saharanpur deoband firecracker factory blast breaking news up latest
X

सहारनपुर की पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका 

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां देवबंद में आज शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल दो मृतकों की ही पहचान हुई है। विस्फोट की वजह से लोगों के शरीर के अंगों के चीथड़े उड़ गए, जो दूर-दूर तक बिखरे पड़े मिले।

विस्फोट से जमीन तक हिल गई

देवबंद के निहालखेड़ी गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई, फिर एक के बाद एक भयंकर विस्फोट हुए। ये धमाके इतना तेज थे कि जमीन तक हिल गई। आसपास के गांव के लोगों ने जब धमाके की आवाज सुनी तो उन्हें लगा जैसे भूकंप आ गया। हालांकि, जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर चौंक गए। विस्फोट से पटाखा फैक्ट्री पूरी तहस-नहस हो गई थी और वहां काम कर रहे लोगों के शरीर के टुकड़े इधर-उधर दूर-दूर तक पड़े थे। डीएम ने इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इसमें 2 मृतकों की पहचान हुई है, जो राहुल उर्फ काका और विकास हैं।

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके को सील करके रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिजनों में दुख और आक्रोश है। कुछ परिजन सड़क पर बैठकर रोते बिलखते हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं, जबकि कुछ ने गुस्से में हाईवे जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी और यह एक सोची-समझी साजिश है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story