TRENDING TAGS :
सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों की लिस्ट तैयार, हटाने का काम जल्द होगा शुरू
सहारनपुर नगर निगम नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके अनुसार सड़क किनारे जो भी धार्मिक स्थल है मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा या अन्य कोई भी धार्मिक स्थल है उनको हटाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक सड़को के अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रशासन को सड़कों के किनारे धार्मिक स्थलों के निर्माण की अनुमति नहीं देने के साथ-साथ सड़क के किनारे बने धार्मिक स्थल को हटाने आदेश दिये गये हैं। आपको बता दें सरकार द्वारा सड़कों गलियों, फुटपाथ, सड़क के किनारों एवं लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की किसी संरचना और निर्माण की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं और एक जनवरी 2011 के बाद ऐसा कोई निर्माण कार्य हुवा हो तो उन्हें चिह्नित कर तत्काल हटाने की व्यवस्था करें।
ये भी पढ़ें: जौनपुर में 17 मार्च को ग्राम चौपाल, शामिल होंगे स्वतंत्र देव सिंह
2011 के पूर्व बने ऐसे धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर उनके अनुयायियों और प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर उन्हें निजी भूमि पर छह माह के अंदर स्थानांतरित कराने की कार्रवाई की जाए। वहीं सहारनपुर नगर निगम नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके अनुसार सड़क किनारे जो भी धार्मिक स्थल है मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा या अन्य कोई भी धार्मिक स्थल है उनको हटाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Video-2021-03-16-at-21.23.08.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: झांसी मंडल के 153 दलित बाहुल्य गांवों का होगा विकास: डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
हमारे द्वारा कुछ जगह चिन्हित कर ली गई है। नगर निगम क्षेत्र के अंदर 78 जगह चिन्हित कर ली गई है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ धार्मिक स्थलों को केे प्रबंधकों से वार्ता भी चल रही है ताकि वे स्वयं ही धार्मिक स्थल को वहां हटा ले.. और किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो अभी लिस्टिंग का कार्य चल रहा है।
रिपोर्ट: नीना जैन
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!