TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Saharanpur News: गैंगस्टर की 72 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, हिस्ट्रीशीटर 10 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

Saharanpur News: जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर आरोपी के लोनी थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में 72 लाख रुपये की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई है। उधर चिलकाना पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है।

Neena Jain
Report Neena Jain
Published on: 15 Nov 2024 7:48 PM IST
Gangsters property worth Rs 72 lakh seized, history-sheeter arrested with smack worth Rs 10 lakh
X

गैंगस्टर की 72 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, हिस्ट्रीशीटर 10 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Saharanpur News: सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस ने गैंगस्टर आरोपी के लोनी थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में 72 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। आरोपी ने लोगों से धोखाधड़ी कर बैनामे कराकर उनकी जमीन हड़प ली थी। जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। उधर चिलकाना पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये है।

24 नवंबर 2023 को थाना जनकपुरी के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक सनुज यादव ने गैंगस्टर के आरोपी राकिब राणा पुत्र अब्बास निवासी धानवा गांव थाना तीतरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक को स्थानांतरित की गई थी।

आरोपी ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर फर्जी कागजात और बैनामो की धोखाधड़ी कर लोगों की जमीन हड़प कर अवैध रूप से चल-अचल संपत्ति अर्जित की। इसके बाद जिलाधिकारी ने संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए। थाना सदर बाजार पुलिस गाजियाबाद जिले के थाना लोनी के गांव बेहटा हाजीपुर पहुंची। यहां गैंगस्टर आरोपी राकिब राणा के फ्लैट को कुर्क किया, जिसकी कीमत 72 लाख रुपये है।

हिस्ट्रीशीटर को 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर की चिलकाना पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है। बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सुबह चिलकाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धोलाहेड़ी दुमझेड़ा कच्चा पक्का मार्ग पर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ सामान लेकर बैठा है। सूचना पर थाना प्रभारी की टीम ने बताए गए स्थान से गांव दुमझेड़ा निवासी एजाज हसन उर्फ आजाद पुत्र बाबू को पकड़ लिया पुलिस को एजाज हसन के पास से 100 ग्राम स्मैक तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story