TRENDING TAGS :
Saharanpur News: होली और रमजान पर्व पर जिले को सात जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया, हो रही ड्रोन से निगरानी
Saharanpur News: होली और रमजान का दूसरा जुमा इस बार एक ही दिन है। ऐसे में पुलिस पहले से सतर्क है। शांति समिति की थानास्तर से लेकर जिला स्तर की बैठक की जा चुकी है।
होली और रमजान पर्व पर जिले को सात जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया (photo: social media )
Saharanpur News: सहारनपुर में होली पर्व पर जिले को सात जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। 1502 स्थानों पर होलिका दहन होगा। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, प्रमुख बाजारों, चौराहों और मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगी वही होली के दिन माहौल खराब करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। शांतिपूर्वक माहौल बना रहे इसके लिए पीएसी कंपनी भी बुलाई गयी है।
होली और रमजान का दूसरा जुमा इस बार एक ही दिन है। ऐसे में पुलिस पहले से सतर्क है। शांति समिति की थानास्तर से लेकर जिला स्तर की बैठक की जा चुकी है। इसमें सभी लोगों से हर बार की तरह शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। कहीं कोई समस्या किसी ने बताई तो उसका निपटारा किया गया। पूरी कोशिश है कि कहीं पर कोई माहौल खराब न कर पाए।
पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल
वहीं, पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल भी की गई है। एंटी रॉयट गन से गोले दागकर अभ्यास किया गया। पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण के गुर सिखाए गए। पुलिसकर्मियों को बताया गया कि लाठीचार्ज कब करना है, आंसू गैस के गोले कब छोड़ने हैं और भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है। शांतिपूर्ण त्योहार हर बार की तरह हो, इसके लिए पुलिस अभी से सतर्क है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!