TRENDING TAGS :
Saharanpur News: सहारनपुर की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम तस्कर और इनामी बदमाश गिरफ्तार
Saharanpur News: एंटी नारकोटिक्स और पुलिस ने 10 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर दबोचे, एक करोड़ कीमत बरामद; मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार।
Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स की टीम ने नशीले समानों की तस्करी करने वाले तीन युवकों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से 10.077 किलो अफीम बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों से चार मोबाइल फोन, 4250 रुपए नगद और एक ट्रक भी जब्त किया है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस 2 अक्टूबर को चेकिंग कर रही थी। इसदौरान एक ट्रक टमाटर लेकर जाते हुए दिखी। तलाशी लेने पर उसके अंदर कपड़े में अफीम छिपाकर रखी हुई थी। छानबीन करने पर पता चला ट्रक में कुल 22 टन टमाटर थे जो पंजाब के जलंधर मंडी भेजे जा रहे थे।पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के अनिल कुमार से लाई गई थी।
आरोपी नसीब ने बताया कि उसने अपने हेल्पर जिला खां और अरुण के साथ मिलकर अनिल कुमार से यह माल लिया था। प्रति किलो पर उसे और उसके साथी को 5,000 रुपए देने की बात तय हुई थी।
आरोपी जिला खां ने बताया कि वो पहली बार नसीब के साथ आया था और अरुण की पुरानी पहचान थी। अनिल को वह व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। आरोपी अरुण ने पुलिस को बताया कि मंदसौर निवासी अनिल से उसकी पहचान ट्रक ड्राइवरों के जरिए हुई थी। अनिल से अफीम लेकर उसे पंजाब में जसवीर को सौंपना था
बाईट:-वियोम बिंदल एसपी सिटी
मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बदमाश की तलाश में कांबिंग की। लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। वहीं, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना फतेहपुर का है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस की टीम शुक्रवार शाम छुटमलपुर हाईवे कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद भी बदमाशों ने पुलिस पर दोबारा फायरिंग की। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी।
जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर नदीम उर्फ छोटा (निवासी ग्राम गंदेवड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर) पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश नदीम के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर दबोच लिया गया। उसका एक साथी बाग का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है।
बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



