TRENDING TAGS :
शुक्रताल के अखाड़े में कुश्ती लड़ने उतरे सलमान, दर्शकों का लगा जमावड़ा
मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म सुल्तान की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चल रही है। गुरुवार को सुबह सात बजे से फिल्म की शूटिंग शुक्रताल गंगाघाट पर शुरु हुई। घाट के आसपास दर्शकों का जमावड़ा तो लगा ही रहा साथ ही विदेशी दर्शक भी नजर आएं।
क्या-क्या हुआ शूटिंग के दौरान
-गंगा घाट पर बनाए गए अखाड़े में सलमान खान ने दोपहर 2 बजे तक कई रीटेक किए।
-शूटिंग के दूसरे दिन भी सलमान के प्रसंशको का जमावड़ा लगा रहा।
शूटिंग के दौरान स्कूटर चलाते सलमान
-पुलिस के भारी बंदोबस्त के चलते मीडियाकर्मियों और दर्शकों को गंगा के दूसरे घाट से ही सलमान की एक झलक पाने का इंतजार करना पड़ा।
-शाम 6 बजे कुश्ती का टेक दिए जाएंगे।
-कुश्ती के लिए सलमान लाल रंग के अंडरवियर में नजर आये।
-मंगलवार से लेकर अभी तक सुल्तान के निर्देशक ने 37 टेक लिए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!