TRENDING TAGS :
यूपी में होगी सलमान की 2 फिल्म्स की शूटिंग, नए अवतार में आएंगे नजर
लखनऊ: फिल्म दबंग के चुलबुल पांडेय एक बार फिर यूपी आने वाले हैं। इस बार उनका अवतार क्या होगा, इसका खुलासा तो आने वाले दिनों में होगा।
मशहूर बॉलीवुड एक्टर सलमान जल्द ही अपनी आने वाली दो फिल्मों की शूटिंग यूपी में करने का मन बना चुके हैं। यह जानकारी उनकी कंपनी सलमान खान फिल्म्स की तरफ से दी गई है।
मुंबई में हुए फिक्की के प्रोग्राम में बना प्लान
-बीते दिनों मुंबई के होटल रेनेसां कन्वेंशन में ‘फिक्की फ्रेम्स -2016’ के आयोजन में यूपी फिल्म पालिसी की काफी सराहना हुई।
-इस पालिसी को ड्राफ्ट कराने की पहल खुद सीएम अखिलेश यादव ने की थी।
-इसमें यूपी फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के मेंबर विशाल कपूर भी मौजूद थे।
-उनकी मुलाकत सलमान खान फिल्म्स के सीओओ अमर भूटाला से हुई।
-उन्होंने विशाल कपूर को अपनी आने वाली दो फिल्मों की शूटिंग यूपी में करने का आश्वासन दिया था।
सीएम का सन्देश 'मेक योर फिल्म इन यूपी’
-यूपी फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल की तरफ से ‘फिक्की फ्रेम्स -2016’ के दौरान सीएम अखिलेश यादव के ‘मेक योर फिल्म इन यूपी’ के सन्देश को जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर्स के बीच पहुंचाया गया।
-उन्हें यूपी में फिल्म प्रोडक्शन के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।
-विशाल कपूर ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को बताया कि यूपी के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज को फिल्म शूटिंग के हिसाब से डेवेलप किया जा रहा है।
-इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि फिल्मों में करियर बनाने वाले नए कलाकारों को भी फिल्मों में अवसर मिलेंगे।
-यूपी में फिल्म शूट करने पर प्रोड्यूसर्स को 2 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाती है।
-फिल्म में अगर यूपी के कलाकार होते हैं तो 25 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद भी मिलती है।
यूपी में हो चुकी है कई हिट फिल्मों की शूटिंग
-यूपी में कई हिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें तेवर, दोजख, बुलेट राजा, डेढ़ इश्कियां, जानिसार, गदर शामिल है।
-इसके अलावा कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हुई है और चल भी रही हैं।
-हॉलीवुड की फिल्म हाइडी की शूटिंग नोएडा में जल्द शुरू होने वाली है।
-नोएडा में इससे पहले कई फिल्म शूट हो चुकी है।
-सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’, अक्षय कुमार की ‘बेबी’ दोनों की शूटिंग नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुई थी।
-ज्यादातर फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए वाराणसी, आगरा और लखनऊ जैसे शहर आउटडोर शूट के फेवरिट लोकेशन रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!