Samadhan Diwas: प्रदेश के इन जिलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं

Samadhan Diwas: यूपी के जिलों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिले के अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए।

Newstrack          -         Network
Published on: 19 April 2025 6:22 PM IST (Updated on: 19 April 2025 7:40 PM IST)
Entire Solution Day was organized in these districts of the state, officials listened to peoples problems
X

प्रदेश के इन जिलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं (Photo- Social Media)

Samadhan Diwas: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के जनपदों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिले के अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए।

इसी क्रम में जनपद के डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें निस्तारित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

Etawah News: इटावा में डीएम-एसएसपी संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) के मौके पर एक तहसील में पहुंचे। जहां उनके द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया गया तो वही समस्याओं का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया


फरियादियों की डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्यायें

इटावा जिले में अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है। जनता की समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर कई आयोजन भी किया जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ जसवंत नगर तहसील में भी देखने को मिला।


जहां पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे जहां पर आए फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुनने का काम किया गया। वही संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए की जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी के साथ जनता को भी आश्वासन दिया गया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जाएगा।


एसएसपी ने थाना अध्यक्ष को दिए आदेश

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियाद लेकर आए फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनने का काम किया। यहां पर फरियादियों के द्वारा पुलिस से संबंधित शिकायते बताई गई। जहां पर एसएसपी ने फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को लेकर नजदीकी थाना अध्यक्षों को आदेश दिए हैं की जनता को जो भी पुलिस से संबंधित शिकायत आ रही हैं उनकी शिकायतों पर अमल किया जाए उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का काम किया जाए। वहीं उन्होंने फरियादियों से अपील की है कि आपको कभी भी किसी भी तरीके की कोई भी समस्या हो तो आप पुलिस को अपडेट कर सकते हैं। पुलिस आपकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान भी किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद फरियादी ख़ुश दिखाई दिए।

रिपोर्ट- अशरफ अंसारी, इटावा

डीएम, एसपी ने तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में शनिवार को शासन के मंशानुरूप जनपद में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन हुआ। डीएम एसपी ने तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समास्याएं सुनी।


इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 06 शिकायतों का तुरंत मौके पर निस्तारण कराया। जिसमें प्रार्थिनी रेनू पाठक पत्नी सन्तोष कुमार पाठक निवासी ग्राम शुकुलपुरवा, मोहम्मदपुर कला तहसील भिनगा के द्वारा डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके पति सन्तोष कैंसर बीमारी से पीड़ित है। प्रार्थी का इलाज कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिस्ट इंस्टीट्यूट लखनऊ में चल रहा है। जिस पर प्रार्थिनी द्वारा डीएम से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष द्वारा ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु गुहार लगाई। इस पर डीएम ने कैंसर पीड़ित के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया तथा वहीं मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा ग्राम गोड़पुरवा के कई निवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर डीएम को अवगत कराया गया कि उनके गांव में काफी पुराने समय से आने-जाने का रास्ता था, जिस पर सी सी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा मार्ग के बनाने में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिस पर डीएम ने तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं सुचितापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी स्वयं लंबित शिकायतों की समीक्षा करते रहे, ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए। दौरान एसपी ने क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के पटल पर उपलब्ध कराया गया।वही सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जबकि तहसील इकौना में कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के पी मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी जयप्रकाश एवं सिरसिया रामबरन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राधेश्याम मिश्र, श्रावस्ती

संपूर्ण समाधान दिवस में नए जिलाधिकारी का दिखा तेवर, सुधरने के लिए दी हिदायत

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें चंदौली के नवागत जिला अधिकारी महेश चंद्र गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान कुल 170 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा उसमें अधिकतर मामले राजस्व से जुड़े रहे,कई मामलों में पीड़ितों ने राजस्व कर्मियों पर पैसा मांगने और पैसा नहीं देने पर कार्यवाही नहीं करने का भी आरोप लगाया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिला अधिकारी सकलडीहा,तथा तहसीलदार को तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है। और राजस्व कर्मियों को हिदायत दी कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो अगली बार शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी की जाएगी।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नवागत जिलाधिकारी महेश चंद्र गर्ग का तेवर संपूर्ण समाधान दिवस सकलडीहा तहसील सभागार में आयोजित होने के दौरान देखने को मिला। जिलाधिकारी ने जहां पीड़ितों की समस्याओं को सर्वोपरि समझते हुए तत्काल निस्तारण के लिए हर तरह से उनको संतुष्ट किया वहीं सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व कर्मियों की जिलाधिकारी को सुनने को मिली।


पीड़ितों ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि राजस्व कर्मियों द्वारा मामले के निस्तारण के लिए पैसे की खुलेआम मांग की जा रही है या पैसा नहीं देने पर मामले को निस्तारित नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर तथा तहसीलदार अजीत सिंह को इस मामले में साक्ष्यों के साथ लेकर जांच के बाद दोषी राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया और चेतावनी भी दिया कि अगर इस तरह के मामले दूसरी बार समाधान दिवस के दौरान आए तो ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। नए जिलाधिकारी के आगमन को लेकर पीड़ितों में उत्सुकता रही और जिलाधिकारी के आने के बाद सभागार में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ।कुल 170 प्रार्थना पत्र पड़े है।


संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे,मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय, जिला विकास अधिकारी सपना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकार सकलडीहा रघुराज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर-अश्विनी मिश्रा, चंदौली

जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Bahraich News: बहराइच में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।



सीडीओ व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार, पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, ए.आर. को-आपरेटिव कुमार तिवारी, दिव्यांगजन सशक्त्किरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 29 प्रार्थना-पत्र के सापेक्ष 03, पयागपुर में प्राप्त 25 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 04, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 17 के सापेक्ष 03, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 10 के सापेक्ष 02, कैसरगंज में प्राप्त 42 के सापेक्ष 05 व नानपारा में प्राप्त 40 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 08 का मौके पर निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट- महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच

डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, दिव्यांग बच्चों को मिला सहारा, डीएम-एसपी ने बांटे एमआर किट

Lakhimpur Kheri News: आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील मितौली के सभागार में "संपूर्ण समाधान दिवस" आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने एसपी संकल्प शर्मा व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए।


डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय।

डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित भी किया जाय। आम जनता की शिकायतों, आवेदनों के समयबद्ध और संतुष्टिपरक समाधान के लिए शिकायतकर्ता से स्वयं बात करें। पीड़ित/परेशान व्यक्ति की मनोदशा को समझें, उसकी भावना का सम्मान करें और पूरी संवेदनशीलता के साथ उसकी समस्या का समाधान किया जाए।

डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें। सुनवाई के दौरान डीएम ने न केवल शिकायत लेकर आए फरियादियों की समस्या सुनकर निदान कराया बल्कि योजनाओं को सोगाते भी दी।


डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 21, पुलिस 06, विकास, विद्युत और आपूर्ति 04-04, चकबंदी के 02 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया। इस दौरान एसडीएम रेणु मिश्र, सीओ शमशेर बहादुर सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, तहसीलदार भीमसेन सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों को मिला सहारा

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने 15 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट वितरित कर न सिर्फ उन्हें संसाधन दिए, बल्कि उनकी खामोश दुनिया में उम्मीद की रोशनी भी जगाई। इस पहल का उद्देश्य विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना और समाज में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की अभिभावकों ने सराहना की और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। इस मौके पर एसडीएम रेणु मिश्रा, तहसीलदार भीमसेन, जिला दिव्यांगजन संशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर मौजूद रहे।

रिपोर्ट- शरद अवस्थी, लखीमपुर खीरी

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 162 प्रार्थना पत्रों में से 15 का किया निस्तारित

Azamgarh News: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में तहसील सभागार लालगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 162 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें 15 मामले मौके पर निस्तारित कर दिये गये।संपूर्ण समाधान दिवस पर अवशेष प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के 88, पुलिस विभाग के 26, विकास के 22,स्वास्थ्य विभाग के 4, विद्युत विभाग 8 लोक निर्माण विभाग के 2 और खाद्य एवं रसद विभाग के 16 अन्य 4 मामले संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है।


जिलाधिकारी के समक्ष राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल देवगांव के डॉक्टर प्रमोद कुमार पाल व ओमप्रकाश मिश्रा ने शिकायती पत्र में बताया कि पूर्व में सेवानिवृत कर्मचारी द्वारा अस्पताल परिसर को कई वर्षों से अवैध तरीके से कब्जा किया गया है, कई बार शिकायत करने पर अवैध कब्जदारों को नहीं हटाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। लालगंज कस्बा निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनवाकर गलत इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने जांच करने का निर्देश दिया। शेखपुर बछौली निवासी त्रिभुवन पुत्र पूजन ने जिलाधिकारी को बताया कि हल्का लेखपाल द्वारा पत्थर नसब के नाम पर बार-बार पैसे की मांग की जा रही है, उन्होंने एसडीएम से जांच कराने का निर्देश दिया।


ठेकमा ब्लॉक के खुन्ननपुर निवासी शनिचर वनवासी पुत्र ननकू बनवासी ने शिकायती पत्र में बताया कि मैं दिव्यांग हूं मुझे अभी तक ट्राई साइकिल नहीं मिली है, जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए फ़ौरन ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाया। लोगो में जिलाधिकारी की इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा हो रही है। खेतौरा गॉव निवासी मनता राम ने दर्जनों लोगों के साथ शिकायत किया कि 35 घर के लोग निवास करते हैं, जहां पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

पानी घर के सामने आने पर तमाम संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहती है। जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।ततपश्चात् जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर सभी मामलों को ध्यान पूर्वक सुना गया है, जिसमें कुल 162 प्रार्थना पत्र में से 15 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव, डीपीओ हेमंत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चंद त्रिपाठी,एसडीएम लालगंज श्याम प्रताप सिंह,एसडीएम लालगंज न्यायिक नूपुर सिंह, तहसीलदार लालगंज अंजू यादव,बीडीओ लालगंज आलोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार गुप्ता, व मनोज कुमार गिरी आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- श्रवण कुमार /आजमगढ़

जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर आयुक्त संगीता सिंह का एटा दौरा, 46 में से 13 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

Etah News: एटा। अलीगढ़ मंडल की आयुक्त संगीता सिंह शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद एटा की सदर तहसील पहुंचीं। उनके आगमन पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।


मंडलायुक्त संगीता सिंह ने तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए आमजन की समस्याओं को सुना और निस्तारण कराया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्यामनारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नागेंद्र मिश्र समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त संगीता सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान डीसी मनरेगा द्वारा आयुक्त को मार्च माह में सीएम डैशबोर्ड पर प्रथम रैंक मिलने की रिपोर्ट भी सौंपी गई। आयुक्त ने बीते 16 फरवरी 2025 को प्रस्तुत एक शिकायत—सौरभ पुत्र ब्रजेश चन्द्र की खेत में पानी छोड़ने की समस्या—का फोन पर सत्यापन किया, जिसमें निस्तारण की पुष्टि हुई।


तहसील सदर एटा में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 13 का निस्तारण मौके पर आयुक्त की मौजूदगी में निस्तारण किया गया । वहीं, तहसील जलेसर में समाधान दिवस में 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का समाधान हुआ। इसी तरह तहसील अलीगंज में एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 12 शिकायतों में से 2 का निस्तारण किया गया।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राजकुमार सिंह, सीएमओ डॉ. यू.के. त्रिपाठी, बीएसए दिनेश कुमार, डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा, एटा

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story