TRENDING TAGS :
VIDEO: नेत्री ने फेसबुक पर डाली अपनी फोटो, सपा नेता ने लिखा-'बुलट पर बुलट', मचा बवाल
आगराः समाजवादी पार्टी की एक पूर्व महिला नेत्री के फेसबुक पोस्ट पर सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने अभद्र कमेंट कर आफत मोल ले ली है । इस कमेंट के बाद बवाल मच गया है। एक तरफ पूरी पार्टी में यह बात वायरल हो गई है वहीं दूसरी ओर मांफी न मांगने पर पूर्व नेत्री ने सपा नेता पर केस करने की धमकी दी है।
-सरिता के फ़ोटो अपडेट करते ही लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर ने उस तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में लिखा" बुलट पर बुलट। "यह भी पढ़ें...‘सुधर जाओ सपाइयों, तुम्हारी ये हरकतें देख लोहे जैसे इरादे वाले मुलायम हैं दुखी’-सोशल साइट पर सरिता ने उन्हें काफी खरीखोटी सुनाई और कहा की तेरी मां बहन भी बुलट है।
-नेत्री ने पुलिस को बुला कर होश ठिकाने लाने की भी बात कही।
-सपा नेता को माफ़ी मांगनी चाहिए वरना मैं पुलिस में कंप्लेन करूंगी।
-अगर ऐसा हुआ है तो गलत है हम प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले से अवगत कराएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!