TRENDING TAGS :
युवक ने सपा MLA से मांगी मदद, मिली भद्दी गालियां, ऑडियो हुआ वायरल
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव की सपा नेताओं को कई बार दी गई नसीहत और चेतावनी के बाद भी नेता और मंत्री गाली गलौज और गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे हैं सोमवार को एक फिर से मुरादाबाद जिले के ठाकुद्वारा विधानसभा सीट से सपा एमएलए नवाब जान खान का भद्दी गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमे सपा एमएलए ने एक आम नागरिक से गाली-गलौच कर रहे हैं। विक्टिम ने सपा एमएलए से बातों की रिकाडिंग करके उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
मुरादाबाद: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव की सपा नेताओं को कई बार दी गई नसीहत और चेतावनी के बाद भी नेता और मंत्री गाली गलौज और गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे हैं। एक फिर से मुरादाबाद जिले के ठाकुद्वारा विधानसभा सीट से सपा एमएलए नवाब जान खान का भद्दी गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमे सपा एमएलए एक आम नागरिक से गाली-गलौच कर रहे हैं। विक्टिम ने सपा एमएलए से बातों की रिकॉर्डिंग करके उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
क्या है मामला?
-दरअसल अर्जुन नाम के एक युवक की किसी बैरियर पर चेकिंग के दौरान गाड़ी पकड़ ली गई।
-जिससे छुडवाने के लिए अर्जुन ने सपा एमएलए नवाब जान खान फोन पर मदद की मांग की।
-सपा एमएलए ने दूसरे राज्य का मामला बताते हुए युवक से कहा में कुछ नहीं कर सकता।
-यह यूपी का मामला नही है।
-दोनों में बातचीत इतनी होती रही कि तभी सपा एमएलए नवाब जान खान गाली-गलौच पर उतारू हो गए।
यह भी पढ़ें ... सपा मंत्री ने फोन पर DPRO को धमकाया, DM-CDO को दी गालियां, ऑडियो वायरल
क्या कहना है सपा एमएलए नवाब जान खान का ?
इस मामले में सपा एमएलए नवाब जान खान का कहना है कि यह ऑडियो एक साल पुराना है। मैंने क्या गलत बोला। मैं दूसरे राज्य में गाड़ी कैसे छुड़वा सकता हूँ। बसपा बालो के कहने पर ये साजिश रची जा रही है।
फोटो : सपा एमएलए नवाब जान खान (लाल घेरे में )
आगे की स्लाइड में सुने दोनों की बीच हुई बातचीत...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!