TRENDING TAGS :
सपा ने फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों के नाम का किया एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने फ्रंटल संगठनों मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, समाजवादी युवजन सभा और समाजवादी लोहिया वाहिनी के विभिन्न जिला व शहर अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने फ्रंटल संगठनों मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, समाजवादी युवजन सभा और समाजवादी लोहिया वाहिनी के विभिन्न जिला व शहर अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: Useless Stars उतरे बचाव में: गांववालों से की मुलाकात, चलाया जागरूकता अभियान
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से पदों पर चयनित नामों की घोषणा की गई है। 15 जिलों में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, 20 जिलों में समाजवादी युवजन सभा और 11 जिलों के समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला व महानगर अध्यक्षों की सूची जारी हुई है।
अध्यक्षों की सूची
समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की सूची में सोनभद्र जिला अध्यक्ष पद पर शशि प्रकाश मिश्रा सूरज, कौशांबी जिलाध्यक्ष आशीष कुशवाहा,प्रतापगढ जिलाध्यक्ष साजिद खान, जौनपुर जिलाध्यक्ष गुडडू सोनकर, महासचिव राजवीर यादव, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष अतीक खान, मऊ जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम, बांदा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महासचिव मुलायम यादव, हमीरपुर जिलाध्यक्ष दानिश खान,मुरादाबाद जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवदीप जाटव, गोंडा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव पिंटू, महासचिव संजय साहू, बरेली जिलाध्यक्ष वसीम चौधरी, कानपुर देहात जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी, कानपुर महानगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव , मथुरा जिलाध्यक्ष भरत भूषण शर्मा, महोबा जिलाध्यक्ष यश चौरसिया, महासचिव जािफर अंसारी का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: UP में कोरोना का आतंक: लखनऊ की हालत बिगड़ी, 24 घंटे ने आये इतने मामले…
इसी तरह समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्षों के नामों में चित्रकूट से रजनीश जोशी, जालौन से सिद़ार्थ यादव, बरेली महानगर- अहमद खान टीटू, शाहजहांपुर मोहम्म्द इम्तियाज मंसूरी , श्रावस्ती -सतपाल पटेल, देवरिया- धर्मवीर गुप्ता, कानपुर देहात- काशिफ खान, ललितपुर- नेपाल यादव, मुजफ़फरनगर- पिफरोज अंसारी, मुजफ़फरनगर महानगर- पवन पाल,बिजनौर- जावेद अख्तर, अमरोहा- फैसल अल्वी, हापुड- संजय गहलोत, कानपुर नगर- विरेंद्र त्रिपाठी, सिद़धार्थ नगर- अम्बिकेश श्रीवास्तव , मेरठ- दीपक गिरि, नोएडा ग्रामीण- अनिल पंडित, महोबा-आकाश शर्मा, नोएडा- दीपक नागर और प्रतापगढ के महासचिव- महेंद्र कुमार यादव व कानपुर देहात से अनुज कटियार का नाम शामिल है।
लोहिया वाहिनी का मऊ जिलाध्यक्ष धीरज राजभर, फतेहपुर- मोहम्मद आजम खान, फतेहपुर महासचिव अखंड प्रताप पटेल, बांदा –जिलाध्यक्ष अमोल यादव, जौनपुर – भानुप्रताप मौर्या, रायबरेली- राहुल निर्मल, बस्ती- जावेद खान, सुल्तानपुर- सुधीर कोरी, प्रतापगढ- राजू यादव, कानपुर देहात- करुणा शंकर दिवाकर, कानपुर नगर – दीपक खोटे बाल्मीकि को बनाया गया है।
रिपोर्ट: अखिलेश तिवारी
ये भी पढ़ें: दबंगई की दास्तान: पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी, भेजे गए सलाखों के पीछे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!