TRENDING TAGS :
कहां गए शिवपाल के अच्छे दिन ? जिस मंदिर का किया था भूमि पूजन उसी पर लगाई जिला प्रशासन ने रोक
संभल: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के अच्छे दिन लगता है चुनाव से पहले धुंध में कहीं खो गए हैं। यूपी के सीएम और भतीजे अखिलेश यादव के साथ चल रहा उनका झगड़ा घर की दहलीज पार करके सड़कों पर आ गया। मंच बात कहने की जगह एक-दूसरे पर तंज कसने का जरिया बन गया। कभी भतीजे ने चाचा के पर काटने की कोशिश की तो कभी चाचा ने नहले पे दहला दे मारा, लेकिन इन सबके बीच अखिलेश हीरो बनते चले गए और शिवपाल विलेन। आलम अब यह हो गया है कि शिवपाल जहां जाते हैं सवाल उनका साए की तरह पीछा करने लगते हैं।
संभल में कल्कि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिवपाल यादव शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन यहां भी उन्हें सिर्फ नाराजगी ही मिली। जिस कल्कि मंदिर की भूमि का पूजन पिछले साल उनकी मौजूदगी में हुआ था, उसी मंदिर के निर्माण पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस बात से शिवपाल खासा नाराज नजर आए और कहा कि वो जिला अधिकारी से इस बारे में बात करेंगे। बता दें कि सपा नेता और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के विरोध के चलते जिला प्रशासन ने मंदिर के शिलान्यास पर रोक लगाई है। शिवपाल ने इस मंदिर के निर्माण का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।
हालांकि इस कार्यक्रम के लिए शिवपाल के अलावा वहां पहुंचे कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने यज्ञ में आहुति जरूर दी। साथ ही मंच से प्रस्तावित कल्कि मंदिर के मॉडल नक़्शे का लोकार्पण भी किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!