TRENDING TAGS :
UP विधानसभा चुनाव के लिए SP ने कमर कसी, जल्द निकालेगी रथ यात्रा
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। इसी के तहत सपा दो रथ यात्रा निकालने की तैयारी में जुटी है। पहली यात्रा दस सितंबर को 'मुलायम संदेश यात्रा' के नाम से निकाली जाएगी। वहीं दूसरी अक्टूबर महीने में खुद प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव 'विकास यात्रा' निकालेंगे। सीएम अखिलेश खुद लखनऊ में पार्टी दफ्तर से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मुलायम संदेश यात्रा में क्या है खास ?
-'मुलायम संदेश यात्रा' बस के जरिए निकालेगी।
-यह यात्रा पार्टी के युवजन सभा की ओर से आयोजित की जाएगी।
-पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह के नाम से आयोजित इस यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरनमय नंदा सहित अन्य नेता शिरकत करेंगे।
-ये नेता 'नेताजी' के संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगे।
यात्रा चार चरणों में
-मुलायम संदेश यात्रा चार चरणों में निकलेगी।
-पहले चरण में लखनऊ, उन्नाव, ललितपुर, कानपुर, झांसी, महोबा, कौशांबी, इलाहाबाद, हमीरपुर, फतेहपुर, जौनपुर और सुल्तानपुर होते हुए वापस लखनऊ आएगी।
22 नवंबर तक चलेगा मुलायम संदेश रथ
-मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन (22 नवंबर) के मौके पर सपा की ओर से लखनऊ के रमाबाई पार्क में रैली आयोजित होगी।
-इसमें यूपी के हर बूथ से 10-10 कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा।
-गौरतलब है कि यूपी में लगभग 1 लाख 25 हजार बूथ हैं।
-सपा की ओर से 01-07 सितंबर तक बूथ कैंपेन चलाया जाएगा। इसमें एक बूथ 50 युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी।
-मुलायम सिंह सिंह यादव 18 मंडलों मे जनसभाएं भी करेंगें।
जानें 'समाजवादी' रथ के बारे में
-ज्ञात हो कि 85 लाख की लागत से इस रथ को तैयार किया गया है।
-बस को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है।
-इसमें वाई-फाई सुविधा के साथ लिफ्ट भी है।
-लिफ्ट के सहारे मंच ऊपर छत तक पहुंच जाएगा।
-इसी कारण किसी भी जगह मंच बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-इस बस में माइक भी लगी है, जिससे अलग से माइक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-इसमें रोशनी का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है, जिससे रात में भी जनसभा किया जा सके।
-इसमें जनरेटर भी लगा है और टॉयलेट की भी सुविधा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!