पंचायत चुनाव: 74 में से 60 सीटों पर SP का कब्जा, काशी में भी हारी BJP

Newstrack
Published on: 8 Jan 2016 1:58 PM IST
पंचायत चुनाव: 74 में से 60 सीटों पर SP का कब्जा, काशी में भी हारी BJP
X

लखनऊ. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एसपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी ने 74 में से 60 सीटों पर कब्जा जमाया है। इसमें से 38 निर्विरोध चुने गए। बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस को झटका लगा है। बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 16 साल बाद इस पद पर हार गई। अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी ने सरेंडर कर दिया था। रायबरेली में जरूर जीत हाथ लगी।

किसको कितनी सीटें

एसपी-60

बीजेपी-5

बीएसपी-4

कांग्रेस-1

निर्दलीय-2

बागियों ने भी मारी बाजी

एसपी ने विरोधियों को भले ही चित कर दिया, लेकिन उसे अपने बागियों से ही चुनौती मिली। सीतापुर में एसपी से निकाले गए एमएलए रामपाल यादव के बेटे जितेंद्र यादव ने एसपी प्रत्याशी सीमा गुप्ता को हराया। बिजनौर में पार्टी से सस्पेंडेड एमएलए रुचिवीरा के पति उदयनवीरा ने सपा प्रत्याशी नीलम पारस को हराया।

इन सीटों पर रही नजर

-रायबरेली: एमएलसी दिनेश सिंह के भाई कांग्रेस के अवधेश सिंह एसपी उम्मीदवार पर भारी पड़े।

-वाराणसी: एसपी प्रत्याशी अपराजिता ने जीत दर्ज की।

-गोरखपुर: बीजेपी के गढ़ में सपा की उम्मीदवार गीतांजलि यादव की जीत।

-मेरठ: में एसपी प्रत्याशी सीमा प्रधान की जीत हुई।

-कानपुर: के आसपास के छह जिलों में से चार सीटों पर एसपी ने कब्जा जमाया। फतेहपुर में बीजेपी की जीत हुई।

सुलतानपुर : एसपी प्रत्याशी ऊषा सिंह ने मोनू सिंह को हराया। सोनू-मोनू एमपी वरुण गांधी के करीबी माने जाते हैं।

बड़ी बातें..

-38 सीटों पर पर निर्विरोध जीते सपा प्रत्याशी

-44 सीटों पर सीटों पर महिलाओं की जीत

-60 सीटें जीतने का सपा ने किया दावा

-74 सीटों पर हुआ था चुनाव।

-गोरखपुर में हत्या के आरोपित जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी विधायक विजय बहादुर यादव और बीएसपी विधायक जयप्रकाश निषाद धरने पर बैठ गए। यहां 11 वोट अवैध घोषित होने के बाद एसपी प्रत्याशी जीतीं।

इन सीटों पर रही कांटे की टक्कर

-हाथरस में बीएसपी के विनोद उपाध्याय ने एसपी की ओमवती को एक वोट से हराया।

-मुरादाबाद में एसपी के शलिता ने बीएसपी के अरुण कुमार को महज दो वोटों से हराया।

-मेरठ में एसपी की सीमा प्रधान ने दो वोटों से बीजेपी के कुलविंदर गुर्जर को मात दी।

सरकार पर लगे आरोप गंभीर : कोर्ट

-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के आरोपों पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की बेंच ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है।

-कोर्ट ने कहा, ''यदि ये आरोप सही पाए जाते हैं तो स्थिति काफी दुःखद है। इसका अर्थ है कि प्रदेश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने की मंशा ध्वस्त हुई है।''

-हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने यह टिप्पणी बिजनौर के जिला पंचायत अध्यक्ष उदयनवीरा और चार अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए की है।

सपा में जीत से उत्साह

चुनाव नतीजों के बाद यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा, ''जीत ने जता दिया है कि जनता एसपी सरकार के विकास कार्यों से खुश है। बागियों पर सख्त कार्रवाई होगी। ''

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!