×

Sambhal News: CO अनुज चौधरी के भाई का बयान, 'सपा और आप के विरुद्ध खोला मोर्चा'

Sambhal News: होली के दिन रमजान के जुम्मे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा दिए गए बयान पर जहां यूपी की राजनीति गर्मा गई तो वही मुस्लिम उलेमाओं की भी कई प्रतिक्रिया सामने आई है ।

Amit Kaliyan
Published on: 11 March 2025 11:28 AM IST
Sambhal News
X

CO Anuj Chaudhary brother Statement (Photo: Social Media)

Sambhal News: होली के दिन रमजान के जुम्मे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा दिए गए बयान पर जहां यूपी की राजनीति गर्मा गई तो वही मुस्लिम उलेमाओं की भी कई प्रतिक्रिया सामने आई है। अब ऐसे में अनुज चौधरी के छोटे भाई अमित चौधरी ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह लाइन ऑर्डर कायम करने के लिए कहा है ताकि संभल में दोबारा से पिछली बार के जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो।

संजय सिंह पर दिया बड़ा बयान

अमित चौधरी ने आप पार्टी के नेता संजय सिंह पर भी बड़ा बयान देते हुए कहां है कि उन्होंने जो लफंडर शब्द कहा है उस लफंडर शब्द को हमारे खानदान में किसी ने नहीं सुना है शायद संजय सिंह बखूबी जानते होंगे कि लफंडर क्या होता है इसलिए उनको अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए और किसी गलतफहमी का शिकार नहीं होना चाहिए। अमित चौधरी ने कहा कि सांसद संजय सिंह ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं जिससे लगता है कि शायद वह बीमार हो चुके हैं इसलिए उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

संभल सीओ अनुज चौधरी के भाई अमित चौधरी की माने तो अनुज चौधरी मेरे बड़े भाई हैं हम तीन भाई हैं पहले जो अनुज चौधरी भाई साहब 76 किलो में पहलवान रहे लगातार फिर 84 किलो में लगातार नेशनल में फर्स्ट आए और सन 97 से 2010 तक लगातार नेशनल चैंपियन रहे कम से काम भी 62 बार देश का प्रतिनिधित्व किया दूसरे देश में जाकर के देश की मान के लिए कुश्ती लड़ी उन्होंने और जितना भी हुआ देश के सम्मान के लिए मेहनत करी।।

'हम लोग किसान परिवार से हैं'

हां पहले जो हमारा बैकग्राउंड है हम लोग किसान परिवार से हैं हमारे दादाजी किसान थे पिताजी किसान थे और हम भी किसान परिवार में पैदा हुए तो भाई साहब पहले रेलवे में टीटी थे उसके बाद यूपी पुलिस में सपोर्ट कोटे से भर्ती हुए बतौर सब इंस्पेक्टर उसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश-विदेश में उनके मेडल आए तो उनका प्रमोशन हुआ डिप्टी एसपी बने 2012 में उनको डिप्टी एसपी बनाया गया।

परिवार में मैं सबसे छोटा हूं अंकुज भाई है मेरे से बड़े हैं और भाई साहब पहलवान जी जो सबसे बड़े हैं अंकुज भाई भी डॉक्टर है मैं भी पहले गवर्नमेंट जॉब में था अभी ब्लॉक प्रमुख मेरी धर्मपत्नी है पिछली योजना में मैं था इस बार मेरी धर्मपत्नी है और भाई साहब जो है वह पुलिस में है ही है कार्यक्त है संभल में ।

एक बेटा है एक बेटी है

अब जिसके नाम के आगे राजनीति लग गई उसमें राजनीति में क्या कहेंगे भैया लॉयन ऑर्डर कायम करने के लिए सब चीजे आपको पता है तीन-चार महीने पहले जो वहां संभल में विषय रहा था जो भी चीज थी बहुत बेहाल स्थिति थी वहां की और एक बड़े दंगे का रूप हो चुका था उसको लॉयन ऑर्डर कायम करने के लिए आदमी जो अपना पूरा जो देश के लिए काम करता है वह अपना पूरा देता है।

अब राजनीति में बतौर कुछ भी कह दे अब कहने को तो कोई कुछ कह रहा कोई कुछ कह रहा है, लेकिन जो शब्द उन्होंने कहे वह शब्द अगर मान लिया आप कोई भी शब्द कहिए कैसे भी शब्द कहिए ठीक है उस शब्द को उन्हें शब्दों को दो पहलू में कहा जा सकता है अब जो खिलाफ के लोग हैं वह भी यही शब्द कह रहे हैं लेकिन उनके चेहरे का भाव देखिए अरे भैया चेहरे के भाव क्या है लॉयन ऑर्डर कायम करने के लिए कोई ऐसी स्थिति ना बने कोई ऐसी दोबारा से ऐसी चीज हो उनके लिए किया है उसमें क्या किया है।।

आप पार्टी के नेता हैं संजय सिंह जी कल भी उनका सुना है और आज भी सुना है कल तो यह सुना कि उन्होंने लफंडर कहा और आज फिर सुना अब मुझे यह समझ नहीं आता एक बात मतलब मेरे मन को यह लगी मान्य संजय सिंह जी जो है सभा सांसद राज्यसभा सांसद जो है एक बहुत बड़ा नाम होता है लेकिन उनकी जो यह बचकाना हरकत है क्या होता है लफंडर हमारे खानदान में किसी ने लफंडर शब्द सुना नहीं शायद संजय सिंह जी को बखूबी जानते होंगे लफंडर क्या होता हैं। अरे संजय सिंह जी आप जो हैं अभी एक ऐसे कैस में तिहाड़ जेल में होकर के आए हैं।

शराब के एक कांड में ठीक है आपको शोभा नहीं देती अपनी भाषा पर संयम रखिए गलतफहमी के शिकार नहीं होए माननीय सांसद है अपनी गरिमा में रहिए और रही बात अनुज जी का भाई साहब का पिछला कार्यकाल देख लीजिए और मान्य सांसद जी का पिछला कार्यकाल देख लीजिए अनुज भाई की जितने भी चाहे सोशल मीडिया के माध्यम से हो चाहे उनकी कार्यशाली के माध्यम से हो आप जितनी भी उनकी वो देखोगे उन्होंने हमेशा देश हित में समाज हित में और युवा के हित में जो भी किया है किया है और मान्य संजय जी क्या करते हैं पीछे मजीठिया जी पर बयान बाजी कर रहे थे वह शायद मुझे ऐसा लगता है कि सांसद जी बीमार हो चुके हैं और बीमार आदमी को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। आपके इसी कारण आप पार्टी आप जैसे की वजह से दे दिया ना जनता ने जवाब आप लोगों को दिल्ली में अपनी सीमा में रहिए आपको शोभा नहीं देती एक शोभनीय सांसद विश्वेंद्र समाजवादी यह लोग क्या है कारण क्या है इनका कोई मुद्दा तो मिल नहीं रहा इनको मुद्दा मिलना है।

इनको बनना है नेता ग्राउंड में इन्होंने कुछ किया नहीं है अब यह ऐसे मुद्दों के माध्यम से अपने आप को नेता साबित करना चाह रहा है मैं कहना चाहता हूं सांसद जी से और कि वह समाजवादी के सांसद हैं उनसे भी की ग्राउंड पर काम करिए मान्य मोदी जी माननीय योगी जी से कुछ सीखिए काम करना ऐसे इस तरीके से यह जो छोटे-छोटे बच्चे करते हैं ना उंगली मारी और पीछे हट गए सांसद जी अपने जो इतना बड़ा पद आपको दिया है लोगों ने इसका मान सम्मान रखिए ऐसा मत बोलिए हम एक सम्मानित परिवार से हैं और समाज का सम्मान करते हैं मैं पिछले 10 साल से पहले में ब्लॉक प्रमुख था ठीक है।

मेरा बहुत बड़ा पद नहीं है आप सांसद हैं राज्यसभा सांसद हैं मेरा बहुत छोटा पद है लेकिन आप जो हैं मेरे ब्लॉक में हिंदू मुस्लिम दोनों लोग रहते हैं ठीक है हमने हमेशा सद्भाव बनाकर सब लोगों को साथ लेकर के चलने का काम किया है आपको क्या है आप सिर्फ एक वोट बैंक कर अरे कम करिए क्षेत्र में जाइए छोटी-छोटी बातों का लूज टॉक मत करिए अनुज चौधरी में और आप में क्या कंपेयर है एक पहलवान बनाकर दिखाओ ना एक अर्जुन अवॉर्डी बना कर दिखाओ लफंडर क्या होता है भाई अपनी भाषा को सीमित रखिए।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story